जंगल में मचने वाला है भौकाल, Mirzapur 3 का रोंगटे खड़े करने वाला टीजर आउट

Published : Jun 11, 2024, 01:32 PM ISTUpdated : Jun 11, 2024, 01:49 PM IST
Mirzapur 3 Teaser Out

सार

Mirzapur 3 Teaser Out. पंकज त्रिपाठी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज मिर्जापुर 3 का टीजर मंगलवार को रिलीज किया गया। टीजर इतना धमाकेदार है कि देखते ही रोंगटे खड़े हो गए। बता दें कि वेब सीरीज 5 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), अली फजल (Ali Fazal) और श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज मिर्जापुरा (Mirzapur 3) के तीसरा सीजन आ रहा है। मेकर्स ने कुछ घंटे पहले मिर्जापुर 3 का टीजर रिवील करते हुए इसकी रिलीज डेट भी शेयर की है। प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए लिखा- जंगल में भौकाल मचने वाला है। #MirzapurOnPrime, देखें 5 जुलाई से। वेब सीरीज का टीजर रोंगटे खड़े करने वाला है। बता दें कि इसके पहले दोनों सीजन भी काफी हंगामेदार रहे हैं। वेब सीरीज के 2 सीजन के बाद इसके तीसरे सीजन का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है।

 

 

क्या है मिर्जापुर 3 के टीजर में खास

मिर्जापुर 3 के टीजर की शुरुआत में जंगल में शेरों को दिखाने से होती है। वहीं, बैकग्राउंड में बाउजी यानी कुलभूषण खरबंदा की आवाज सुनाई दे रही है। इसके साथ ही बारी-बारी से सभी स्टार्स की धाकड़ एंट्री और जलवा देखने को मिलता है। टीजर में हर किरदार का परिचय खास अंदाज में दिया जा रहा है। बैकग्राउंड में कुलभूषण खरबंदा बोल रहे हैं- एक बलवान नर और एक चुस्त मादा जब शिकार पर जाते हैं तो उससे जंगल अक्सर दहल जाता है। पर जंगल की जंग में शेरों का सामना सवा शेरों से होता है और जंगली बिल्लियां चालाक लोमड़ियों का रास्ता काट देती हैं। फिर वे आगे कहते हैं तूफानी चीते बड़ी रफ्तार से घात तो लगाते हैं पर बेरहम शेरनी के नुकीले पंजों से मात खा जाते हैं। जब खरगोश छटपटाने लगे, लकड़बग्घा लड़खड़ाने लगे, गीदड़ भभकियाने लगे और घड़ियाल आंसू बहाने लगे तो समझो घायल शेर लौट आया है। इसके साथ ही पंकज त्रिपाठी की धांसू एंट्री होता है। फिर वे आगे कहते है- कड़केगी बिजली, गूंजेगा आसमान, गलियारे होंगे लहू लुहान, इस बार मचेगा घमासान। गर्दा कटने वाला है, पर्दा फिर से हटने वाला है, क्योंकि बात होगी बपोती की, बवाल की।

5 जुलाई को रिलीज होगी Mirzapur 3

एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस क्राइम-थ्रिलर सीरीज Mirzapur को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अब इसका तीसरा सीजन आ रहा है,जिसका निर्देशन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने किया है। इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुगल, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेन्युली, हर्षिता शेखर गौड़, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और मनु ऋषि चड्ढा लीड रोल में हैं। 10 एपिसोड की इस सीरीज की स्ट्रीमिंग 5 जुलाई दुनियाभर में अमेजन प्राइम पर होगी।

ये भी पढ़ें...

Anupama Spoiler: अनु-अनुज-आध्या को धक्के मार घर के निकालेगा ये शख्स

3 हीरो का डबल रोल, 10 हीरोइन, कौन सी है ये फिल्म जिसका आया धांसू अपडेट

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह