साउथ एक्टर पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेजनेवा ने हाल ही में भगवान वेंकटेश्वर को अपने बाल समर्पित कर दिए हैं। ऐसा उन्होंने इसलिए किया है, क्योंकि उनका बेटा सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने से घायल हो गया था। हालांकि, अब वो ठीक है। ऐसे में खुशी में उन्होंने अपने बाल भगवान को समर्पित कर दिए।
26
नम्रता शिरोडकर
महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वो भी अपना सिर मुxड़वाया चुकी हैं, जिसकी फोटोज खूब वायरल हुई थीं।
36
हिना खान
कैंसर के इलाज के दौरान हिना खान अपना सिर मुंडवा चुकी हैं। इसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद शेयर की थीं।