पुलिस ने अब एक्टिंग में दिखाया दमखम, बॉलीवुड एक्टर्स को टक्कर दे रहे रियल कैरेक्टर, देखें The Informer's Police Mitra का धांसू ट्रेलर

'द इंफॉर्मर्स पुलिस मित्र' ( The Informer's Police Mitra ) के ट्रेलर में पुलिस और जनता के बीच के स्ट्रांग बॉडिंग दिखाई दे रही है । इसमें पुलिस आम जनता की मदद से अपराधियों के हौंसलों को पस्त कर देती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क । पुलिस अब फिल्म प्रोडक्शन के साथ एक्टिंग में भी हाथ आज़मा रही है । दरअसल देश में बार एक ऐसी फिल्म का प्रोडक्शन हुआ है। जिसमें पुलिस महकमे के रियल कैरेक्टर ने भूमिकाएं निभाई हैं। कल्याण स्टूडियो कपासन के बैनर तले बनी फिल्म 'द इंफॉर्मर्स पुलिस मित्र' ( The Informer's Police Mitra ) एक ऐसी ही फिल्म है, जिसका ट्रेलर रिलीज होते ही ट्रेंड कर रहा है ।

राजस्थान पुलिस ने बनाई धासूं फिल्म

Latest Videos

'द इंफॉर्मर्स पुलिस मित्र' के ट्रेलर में पुलिस और जनता के बीच के स्ट्रांग बॉडिंग दिखाई दे रही है । इसमें पुलिस आम जनता की मदद से अपराधियों के हौंसलों को पस्त कर देती है। 'द इंफॉर्मर्स पुलिस मित्र' की स्टोरी राजथान के पुलिस इंस्पेक्टर हिमांशु सिंह राजवत ने लिखी है। वहीं उन्होंने इस फिल्म लीड रोल अदा किया है। फ़िल्म का डायरेक्शन प्रवीण वैद ने किया है।

रियल कलाकारों की एक्टिंग

'द इंफॉर्मर्स पुलिस मित्र' मूवी की सबसे बड़ी बात यह है कि इस मूवी में कोई भी कलाकार किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं है । इस मूवी के सभी कलाकार है पुलिस महकमे में ही ड्यूटी पर तैनात हैं । इसकी सभी लोकेशन भी पूरी तरह से रियल है। किसी स्टूडियो या सेट को क्रिएट नहीं किया गया है।

'द इंफॉर्मर्स पुलिस मित्र' को क्राइम फ्री स्टेट बनाने की पहल के तहत बनाया गया है । वहीं पुलिस के लिए भी मैसेज है कि वह आम लोगों के साथ एक मित्र की तरह काम करे ।

 

बहुत कम बजट में बनी फिल्म

इस फिल्म को मामूली बजट में तैयार किया गया है। फिल्म में नेचुलर लोकेशन पर सूट किया गया है । इसमें भीड़ के लिए गांव के रियल लोगों को ही दिखाया गया है। सभी बिना किसी रिर्हसल के नेचुरल तरीके से बात करते दिखते हैं । फिल्म में पत्रकारों की भूमिका असल रिपोर्टर ने ही निभाई है ।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा