
एंटरटेनमेंट डेस्क । पुलिस अब फिल्म प्रोडक्शन के साथ एक्टिंग में भी हाथ आज़मा रही है । दरअसल देश में बार एक ऐसी फिल्म का प्रोडक्शन हुआ है। जिसमें पुलिस महकमे के रियल कैरेक्टर ने भूमिकाएं निभाई हैं। कल्याण स्टूडियो कपासन के बैनर तले बनी फिल्म 'द इंफॉर्मर्स पुलिस मित्र' ( The Informer's Police Mitra ) एक ऐसी ही फिल्म है, जिसका ट्रेलर रिलीज होते ही ट्रेंड कर रहा है ।
राजस्थान पुलिस ने बनाई धासूं फिल्म
'द इंफॉर्मर्स पुलिस मित्र' के ट्रेलर में पुलिस और जनता के बीच के स्ट्रांग बॉडिंग दिखाई दे रही है । इसमें पुलिस आम जनता की मदद से अपराधियों के हौंसलों को पस्त कर देती है। 'द इंफॉर्मर्स पुलिस मित्र' की स्टोरी राजथान के पुलिस इंस्पेक्टर हिमांशु सिंह राजवत ने लिखी है। वहीं उन्होंने इस फिल्म लीड रोल अदा किया है। फ़िल्म का डायरेक्शन प्रवीण वैद ने किया है।
रियल कलाकारों की एक्टिंग
'द इंफॉर्मर्स पुलिस मित्र' मूवी की सबसे बड़ी बात यह है कि इस मूवी में कोई भी कलाकार किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं है । इस मूवी के सभी कलाकार है पुलिस महकमे में ही ड्यूटी पर तैनात हैं । इसकी सभी लोकेशन भी पूरी तरह से रियल है। किसी स्टूडियो या सेट को क्रिएट नहीं किया गया है।
'द इंफॉर्मर्स पुलिस मित्र' को क्राइम फ्री स्टेट बनाने की पहल के तहत बनाया गया है । वहीं पुलिस के लिए भी मैसेज है कि वह आम लोगों के साथ एक मित्र की तरह काम करे ।
बहुत कम बजट में बनी फिल्म
इस फिल्म को मामूली बजट में तैयार किया गया है। फिल्म में नेचुलर लोकेशन पर सूट किया गया है । इसमें भीड़ के लिए गांव के रियल लोगों को ही दिखाया गया है। सभी बिना किसी रिर्हसल के नेचुरल तरीके से बात करते दिखते हैं । फिल्म में पत्रकारों की भूमिका असल रिपोर्टर ने ही निभाई है ।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।