Josh की क्राइम थ्रिलर Aazam में दिग्गज एक्टर जिम्मी शेरगिल, साजिश और विश्वासघात से भरी पड़ी है मूवी

Published : May 23, 2023, 04:28 PM ISTUpdated : May 23, 2023, 04:47 PM IST
josh collaborates with popular actor jimmy shergill

सार

Josh Collaborates With Actor Jimmy Shergill. पॉपुलर शॉर्ट वीडियो ऐप जोश ने अपनी नई फिल्म आजम के लिए बॉलीवुड एक्टर जिम्मी शेरगिल के साथ हाथ मिलाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जोश (Josh), जो पॉपुलर शॉर्ट वीडियो ऐप है, ने मार्केट में अपनी अच्छी खासी पोजीशन बना ली है। जोश अपने कंटेंट से मार्केट में तूफान आ रहा है और लोगों का जबरदस्त मनोरंजन कर रहा है। बता दें कि जोश ने मनोरंजन जगत से कई दिग्गजों के साथ कोलाबरेट किया है और इसी लिस्ट में अब जिम्मी शेरगिल (Jimmy Shergill) का नाम भी शामिल हो गया है। जिम्मी ने कई बॉलीवुड के साथ पंजाबी फिल्मों में काम किया है। जोश ने अपनी नई फिल्म आजम के प्रमोशन के लिए जिम्मी शेरगिल के साथ हाथ मिलाया है। साथ ही उनके साथ एक टीम भी बनाई। इस कोलाबरेशन के तहत जोश क्रिएटर्स को आजम के लिए एक्टर से मिलने और वीडियो बनाने का अवसर दिया गया, जो 19 मई को रिलीज किया गया है।

8 पॉपुलर क्रिएटर्स को दिया था जोश ने मौका

आपको बता दें कि जोश ने जिमामी शेरगिल के साथ आठ पॉपुलर क्रिएटर्स आदित्य उपाध्याय, शिंदे धम्म, कृष्णा राठौड़, खुशी पांडे, शहजाद खान, भूमिका मोदी, कुशाल कनानी और जोहान फारूकी को कोलाब्रेट करने का अवसर दिया था। यह प्रोग्राम 6 मई को वर्स इनोवेशन के मुंबई ऑफिस में आयोजित किया गया था।

Josh की फिल्म आजम के बारे

वो लोग जो जोश की फिल्म आजम के बारे में नहीं जानते हैं, उन्हें बता दें कि यह एक क्राइम थ्रिलर मूवी है। इसमें शहर के सिंडिकेट पर राज करने वाले एक अंडरवर्ल्ड गिरोह की अंधेरी दुनिया को देखा जा सकता है। फिल्म का प्लॉट डॉन नवाब खान के माफिया साम्राज्य के अंदर उत्तराधिकार को लेकर चल रहे शक्ति संघर्ष के ईद-गिर्द घूमता है, जिसमें साजिश, विश्वासघात और छल सबकुछ देखने को मिल रहा है। बता दें कि फिल्म में जिम्मी शेरगिल के अलावा अभिमन्यु सिंह, इंद्रनील सेनगुप्ता और रजा मुराद भी लीड रोल में हैं। इसे टीबी पटेल ने प्रोड्यूस किया है और इसके डायरेक्टर श्रवण तिवारी हैं।

 

ये भी पढ़ें...

इतनी प्रॉपर्टी छोड़ गया आदित्य सिंह राजपूत, आंकड़ा देख घुम जाएगा माथा

क्या वाकई इस हीरोइन को पिता ने मारी थी गोली, खुला चौंकाने वाला राज

कौन है ये हीरोइन जिसने 39 साल बाद खोला पिता का खौफनाक सच, सभी शॉक्ड

PREV

Recommended Stories

Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत
2025 में ये 8 फ़िल्में हुईं 300 करोड़ क्लब में शामिल, एक ने तो 3 दिन में ले ली थी एंट्री