
एंटरटेनमेंट डेस्क. मंगलवार को सिडनी में पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से ऑस्ट्रेलियाई सिंगर गाय सेबेस्टियन (Guy Sebastian) ने मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच कुछ विषयों पर बात हुई। ऑस्ट्रेलियाई सिंगर, मोदी से मिलकर काफी इम्प्रेस हुए। उन्होंने कहा- महामहिम से मिलना एक अविश्वसनीय सम्मान के जैसा है। हमने कई चीजों के बारे में बात की। वह बहुत शानदार पर्सन हैं। उन्होंने काफी धैर्य के साथ मेरी बातें सुनी। हमने म्यूजिक के बारे में भी बात की। उन्होंने मुझे एक गाना नाटू-नाटू दिखाया, जो काफी वायरल हुआ था। यहां तक कि कोरियाई दूतावास ने भी सुपरहिट फिल्म आरआरआर के इस गाने को कवर किया। यह मेरे लिए ऐसा था जिसे मुझे सीखना चाहिए।
नाटू-नाटू गाने पर गाय सेबेस्टियन ने की पीएम मोदी से बात
पहले ऑस्ट्रेलियन आइडल विनर ने ऑस्कर अवॉर्डी सॉन्ग नाटू-नाटू के बारे में पीएम मोदी के साथ बातचीत के बारे में बताया और इस बात का खुलासा किया कि वह बेहद वायरल हो रहे गाने नाटू-नाटू को कैसे सीखेंगे। इस दौरान सिंगर ने अपने इंडियन कनेक्शन पर भी बात की। गाय ने बताया- \मेरी मां कानपुर (उप्र) की रहने वाली है। पीएम मोदी से मिलना मेरे लिए बहुक ही खूबसूरत पल रहा। उनसे मिलने के बाद सबसे पहले मैं अपनी मां को फोन करूंगा। वह इस बात को लेकर काफी उत्साहित थी कि मैं उनसे (पीएम मोदी) मिल रहा हूं। मेरे लिए यह एक बड़ा सम्मान है'।
इंस्टाग्राम पर शेयर की पीएम मोदी के साथ वाली फोटोज
गाय सेबेस्टियन ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- आज मुझे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पर्सनली मिलने का मौका मिला। उनके साथ समय बिताने के लिए खुद को सम्मानित महूसस कर रहा हूं। मैंने उनके साथ कई चीजों पर चर्चा की साथ ही मेरी मां की भारतीय विरासत पर मुझे गर्व है। मुझे खुद की भारतीय विरासत के साथ-साथ कला और मेरे संगीत पर भी गर्व है। हमने इस साल भारत आने की अपनी प्लानिंग पर भी चर्चा की। पीएम मोदी इस दौरान काफी विनम्र और उदार थे।
ये भी पढ़ें...
कौन है ये हीरोइन जिसने 39 साल बाद खोला पिता का खौफनाक सच, सभी शॉक्ड
मालदीव में मौज कर रही TV की नायरा, PHOTOS में देखें मस्ती भरे पल
बॉलीवुड के सबसे अमीर Star Kids, जानें TOP 10 की लिस्ट में NO. 1 कौन ?