Ray Stevenson Death: RRR के इस खूंखार विलेन का निधन, शोक में SS Rajamouli, दी श्रद्धांजलि

RRR Villain Ray Stevenson Passed Away. डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर में विलेन का रोल प्ले करने वाली ब्रिटिश एक्टर रे स्टीवनसन का निधन हो गया है। वह 58 साल के थे। उनके निधन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर है। 

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरहिट डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR में विलेन के रोल प्ले करने वाले जानेमाने ब्रिटिश एक्टर रे स्टीवनसन (Ray Stevenson) का निधन हो गया है। वह 58 साल के थे। बता दें कि 3 दिन बाद यानी 25 मई को वह अपने 59वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले थे। रिपोर्ट्स की मानें तो पीआर एजेंसी इंडिपेंडेंट टैलेंट ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है। फिलहाल उनकी मौत कैसे हुई इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। आपको बता दें कि रे स्टीवनसन का निधन 21 मई को हुआ था। कहा जा रहा है कि जब उनका निधन हुआ तब वह इटली के इस्चिया में फिल्म कैसिनो की शूटिंग कर रहे थे।

RRR में रे स्टीवनसन ने निभाया था धांसू किरदार

Latest Videos

ब्रिटिश एक्टर रे स्टीवनसन ने राजामौली की फिल्म RRR में विलेन का जबरदस्त किरदार निभाया था। उनके रोल को काफी पसंद किया गया था। अपने इस रोल की वजह से उन्होंने दुनियाभर में पॉपुलैरिटी हासिल की थी। RRR के अलावा उन्होंने मार्वल सीरीज की फिल्म थॉर और में भी काम किया था। हाल ही में आई फिल्म 1242: गेटवे टू द वेस्ट में भी वह नजर आए थे। कहा जा रहा है कि वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज अशोका में भी अहम किरदार निभाने वाले थे।

33 साल पहले Ray Stevenson ने शुरू किया था करियर

आपको बता दें कि ब्रिटिश एक्टर रे स्टीवनसन ने अपने करियर की शुरुआत 33 साल पहले यानी 1990 में की थी। पहली बार वह यूरोपियन टीवी सीरीज में नजर आए थे। उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक 1998 में आई फिल्म द थ्योरी ऑफ फ्लाइट में मिला था। इसके बात उन्होंने कई हिट फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया। बात उनकी पर्सनल लाइफ की करें तो उन्होंने 1997 में रूथ गमेल से की थी। हालांकि, शादी के 8 साल बाद कपल का 2005 में तलाक हो गया था। उनके तीन बेटे हैं।

 

 

एसएस राजामौली ने किया ट्वीट

एसएस राजामौली ने रे स्टीवनसन के निधन पर शोक जताया। उन्होंने ट्विटर पर RRR के सेट से रे स्टीवनसन के साथ वाली फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा- चौंकाने वाला... इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा। रे सेट पर अपने साथ काफी एनर्जी और लेकर आते थे। उनके साथ काम करना एक तरह का एन्जॉयमेंट होता था। मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।

 

ये भी पढ़ें...

Khatron Ke Khiladi 13: इस हीरोइन के प्राइवेट पार्ट पर किया कीड़े-मकौड़ों ने हमला, गहरे घाव की वजह से हालत दर्दनाक

कौन है ये हीरोइन जिसने 39 साल बाद खोला पिता का खौफनाक सच, सभी शॉक्ड

मालदीव में मौज कर रही TV की नायरा, PHOTOS में देखें मस्ती भरे पल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Budget के दौरान रेखा गुप्ता की इस बात पर मुस्कुराने लगीं आतिशि, क्या है टैलेंट हंट स्कीम?
अभिनेता Sonu Sood की पत्नी Sonali Sood का भयंकर एक्सीडेंट, गायब हो गया कार का फ्रंट
रेखा गुप्ता के 1 लाख करोड़ के बजट का सिर्फ 1 लाइन में पोस्टमॉर्टम, Atishi ने क्या कुछ कहा-सुनिए
Delhi: 'Gambling और Betting Apps पर तत्काल बैन करो', याचिकाकर्ता K A Paul ने SC में लगाई PIL
DC vs LSG Highlights : 10 सबसे खास मूवमेंट, जब खुद को रोक नहीं पाए फैंस