दर्दनाक सड़क हादसे में 29 साल की एक्ट्रेस की मौत, शूटिंग से लौटते वक्त 10 पहिए वाली लॉरी ने कुचला

Published : May 21, 2023, 04:58 PM ISTUpdated : May 21, 2023, 05:24 PM IST
Suchandra Dasgupta Bangali TV Actress

सार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुचंद्र दासगुप्ता एप बेस्ड बाइक राइड बुक कर उससे घर जा रही थीं। अचानक उनके सामने एक साइकिल सवार आया और उसे बचाने के चक्कर में जब तेजी से ब्रेक लगाया गया तो सुचंद्र उछलकर सड़क पर एक लॉरी के नीचें जा गिरीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बांग्ला टीवी की उभरती हुई अदाकारा सुचंद्र दासगुप्ता का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे 29 साल की थीं। बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम जब वे शूटिंग कंप्लीट कर घर लौट रही थीं, तभी बड़नगर, पश्चिम बंगाल में उनके साथ हादसा हो गया और उन्हें बचाया नहीं जा सका। सुचंद्र बड़नगर के पनिहाती की रहने वाली थीं।

सुचंद्र दासगुप्ता को 10 पहिए वाली लॉरी ने कुचला

पुलिस के मुताबिक़, एक्ट्रेस ने घर वापस जाने के लिए एक एप बेस्ड बाइक राइड बुक की थी। बड़नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले घोष पारा के पास उनका एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि सुचंद्र की बाइक के सामने अचानक से एक साइकिल सवार आ गया था। उसे बचाने के लिए बाइक के ड्राइवर ने ब्रेक लगाया। एकदम से ब्रेक लगने की वजह से सुचंद्र को झटका लगा और वे बाइक पर से सड़क पर जा गिरीं और वहां से गुजर रही एक 10 पहिए वाली लॉरी के नीचे आ गईं। सुचंद्र ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन फिर भी वे नहीं बच सकीं। एक्ट्रेस के गिरते ही आसपास के लोग तुरंत उनकी ओर दौड़ पड़े, लेकिन उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने लॉरी के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस घटना के बारे में विस्तार से जानने के लिए वहां लगे CCTV कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है।

सुचंद्र दासगुप्ता के निधन से बंगाली टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर

सुचंद्र के अचानक निधन से बांग्ला एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मातम छा गया है। उनके साथ काम कर चुके सह-अभिनेताओं और अन्य कलीग्स ने उनके निधन पर शोक जताया है। एक्ट्रेस के परिवार वाले गहरे सदमे में हैं तो वहीं उनके फैन्स का भी दिल टूट गया है। उन्होंने बंगाली भाषा के कई टीवी सीरियल्स में काम किया था। इनमें जी बांग्ला का शो 'गौरी एलो' भी शामिल है।

और पढ़ें…

26 की उम्र में उजड़ गई थी शाहरुख़ खान की पूरी दुनिया, दोस्त मनोज बाजपेयी ने किया खुलासा

उर्फी जावेद ने रेड कार्पेट पर पहनी ऐसी ट्रांसपैरेंट ड्रेस कि भड़क उठे लोग, VIRAL VIDEO देख बोले- आ गई चड्डी छाप

'तारक मेहता...' की बावरी ने खोला शो का काला-चिट्ठा! बोलीं- प्रोड्यूसर ने इतना प्रताड़ित किया कि मरने का सोचने लगी थी

कौन है 'द केरल स्टोरी' का यह विलेन, जो 15 की उम्र में घर से भाग गया था

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट
Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?