Film Promotion Funda: 170 लोगों का परिवार, मिलने पहुंचे सारा अली खान- विक्की कौशल, फिल्म प्रमोशन के साथ खाई चूल्हे को रोटियां

Published : May 22, 2023, 10:01 AM ISTUpdated : May 22, 2023, 10:19 AM IST
sara ali khan vicky kaushal at rajasthan for promoting film zara hatke zara bachke

सार

Sara Ali Khan-Vicky Kaushal Meet 170 Member Of One Family During Film Zara Hatke Zara Bachke Promotion. सारा अली खान और विक्की कौशल इन दिनों राजस्थान में ही अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके का प्रमोशन करने। इस दौरान वह 170 लोगों के परिवार से मिले।

एंटरटेनमेंट डेस्क. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों राजस्थान में है। दोनों यहां अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) का प्रमोशन कर रहे है। इस दौरान दोनों एक ऐसे परिवार से मिलने पहुंचे, जिसमें 170 लोग हैं। दोनों ने इस परिवार के साथ जमकर मस्ती की और चूल्हे पर बनी रोटियां भी खाई। विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियो शेयर किया है। इन फोटोज और वीडियोज में देखा जा सकता है कि दोनों राजस्थानी रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। विक्की ने पोस्ट शेयर कर लिखा- सहपरिवार! 170 सदस्यों वाला एक संयुक्त परिवार... जितना बड़ा परिवार उतना ही बड़ा दिल। दिल से राम राम है आप सबको! #ZaraHatkeZaraBachke 2 जून को सिनेमाघरों में।

सारा-विक्की ने खाई चूल्हे की रोटियां

सारा अली खान और विक्की कौशल अपनी फिल्म जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन में बिजी है। इन दिनों दोनों राजस्थान में। इस दौरान दोनों एक ऐसे परिवार के बीच अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे जहां एक ही घर में 170 लोग साथ में रहते हैं। जहां उन्होंने घर औरतों और बच्चों के साथ पुरुषों से भी मुलाकात की। दोनों ने ज्यादातर वक्त घर की महिलाओं के साथ बिताया। इस दौरान महिलाओं ने उन्हें चूल्हे पर बनी रोटी और सब्जी खिलाई। दोनों ने खाना खाया और जमकर तारीफ। महिलाएं तारीफ सुनकर बेहद खुश हुई और राजस्थानी में अपने लोक गीत गाने लगी। हालांकि, सारा-विक्की दोनों ही उनकी भाषा नहीं समझ पा रहे थे फिर भी दोनों ने ताल से ताल मिलाई।

राजस्थानी पगड़ी पहने दिखे विक्की कौशल

विक्की कौशल और सारा अली खान जब 170 लोगों के परिवार से मिलने पहुंचे तो इस दौरान परिवारवालों ने उनके जमकर स्वागत किया। दोनों को गेंदे के फूलों से बनी माला पहनाई। वहीं, विक्की को रंग-बिरंगी राजस्थानी पगड़ी भी पहनाई। विक्की-सारा ने परिवारवालों के साथ मौज-मस्ती के साथ डांस भी किया। दोनों ने सबके साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई। जाते वक्त दोनों खुली गाड़ी में सवार होकर रवाना हुए।

2 जून को रिलीज होगी फिल्म Zara Hatke Zara Bachke

विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म Zara Hatke Zara Bachke इसी साल 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेक है और इसे दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया। आपको बता दें कि फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग इंदौर में ही हुई है।

 

 

 

ये भी पढ़ें...

बेबी बंप के साथ अजय देवगन की 'बेटी' ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, 9 PHOTOS

बॉलीवुड के सबसे अमीर Star Kids, जानें TOP 10 की लिस्ट में NO. 1 कौन ?

इंडियन सिनेमा के 10 महंगे Stars, जानें TOP लिस्ट में कहां सलमान-अक्षय

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह