
एंटरटेनमेंट डेस्क. कुछ दिनों पहले आई सर्वाइकल कैंसर से पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया था। 24 घंटे के अंदर पूनम ने खुद सामने आकर खुलासा किया था वे जिंदा है और यह सब उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकते बढ़ाने के लिए किया। हालांकि, उन्हें अपनी मौत का फर्जी तमाशा करना काफी मंहगा पड़ा और सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर गालियां दी और खरीखोटी सुनाई थी। कईयों ने पूनम पर केस तक दर्ज करने की मांग की थी। कहा जा रहा है कि यह तमाशा उन्होंने अपने एक्स पति सैम बॉम्बे (Sam Bombay) के साथ मिलकर रचा था। इस तमाशे के बाद दोनों कानूनी शिकंजे में फंस गए। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों पर 100 करोड़ रुपए का मानहानि केस फाइल किया गया है।
किसने किया पूनम पांडे पर केस
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो पूनम पांडे पर यह मुकदमा मुंबई के रहने वाले फैजान अंसारी ने कानपुर पुलिस कमिश्नर के यहां दायर किया है। एफआईआर में अंसारी ने पूनम पांडे और सैम बॉम्बे पर मौत की झूठी साजिश रचने और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को पब्लिसिटी स्टंट बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कपल की हरकतों ने न केवल लाखों लोगों के विश्वास को धोखा दिया है बल्कि बॉलीवुड की इमेज को भी खराब करने की कोशिश की है। एफआईआर में लिखा है कि पूनम पांडे और उनके एक्स पति सैम बॉम्बे ने मौत की झूठी साजिश रची थी। इसके साथ ही उन्होंने कैंसर जैसी बीमारी का भी मजाक बनाया है। पूनम पांडे ने अपनी पब्लिसिटी के लिए यह सब नाटक रचा और लाखों लोगों के विश्वास के साथ खिलवाड़ किया है।
पूनम पांडे-सैम बॉम्बे के खिलाफ कार्रवाई की मांग
एफआईआर में पूनम पांडे और सैम बॉम्बे के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। इतना ही नहीं कानपुर पुलिस कमिश्नर से गिरफ्तारी वारंट जारी करने और मानहानि के आरोपों का सामना करने के लिए कानपुर कोर्ट के समक्ष उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने की रिक्वेस्ट की गई है। वहीं, इससे पहले ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी पूनम की आलोचना की थी। संस्था ने एक बयान जारी कर उनके खिलाफ एफआईआर की मांग की।
ये भी पढ़ें...
साउथ की इन 8 फिल्मों के रीमेक में किया अक्षय कुमार ने काम, कितनी HIT?
कौन है वो हसीना जो मोहब्बत वाले दिन पैदा हुई पर जिंदगीभर तरसी प्यार को
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।