मौत का फर्जी तमाशा करने वाली पूनम पांडे पर 100 CR का मानहानि केस, Ex पति भी कानूनी शिकंजे में

Poonam Pandey 100 Crore Defamation Case Over Fake Death Stunt. अपनी मौत का फर्जी तमाशा करने वाली पूनम पांडे जबरदस्त तरीके से कानूनी शिकंजे में फंस गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन पर 100 करोड़ का मानहानि केस दर्ज किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कुछ दिनों पहले आई सर्वाइकल कैंसर से पूनम पांडे (Poonam Pandey) की मौत की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया था। 24 घंटे के अंदर पूनम ने खुद सामने आकर खुलासा किया था वे जिंदा है और यह सब उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकते बढ़ाने के लिए किया। हालांकि, उन्हें अपनी मौत का फर्जी तमाशा करना काफी मंहगा पड़ा और सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर गालियां दी और खरीखोटी सुनाई थी। कईयों ने पूनम पर केस तक दर्ज करने की मांग की थी। कहा जा रहा है कि यह तमाशा उन्होंने अपने एक्स पति सैम बॉम्बे (Sam Bombay) के साथ मिलकर रचा था। इस तमाशे के बाद दोनों कानूनी शिकंजे में फंस गए। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों पर 100 करोड़ रुपए का मानहानि केस फाइल किया गया है।

किसने किया पूनम पांडे पर केस

Latest Videos

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो पूनम पांडे पर यह मुकदमा मुंबई के रहने वाले फैजान अंसारी ने कानपुर पुलिस कमिश्नर के यहां दायर किया है। एफआईआर में अंसारी ने पूनम पांडे और सैम बॉम्बे पर मौत की झूठी साजिश रचने और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को पब्लिसिटी स्टंट बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कपल की हरकतों ने न केवल लाखों लोगों के विश्वास को धोखा दिया है बल्कि बॉलीवुड की इमेज को भी खराब करने की कोशिश की है। एफआईआर में लिखा है कि पूनम पांडे और उनके एक्स पति सैम बॉम्बे ने मौत की झूठी साजिश रची थी। इसके साथ ही उन्होंने कैंसर जैसी बीमारी का भी मजाक बनाया है। पूनम पांडे ने अपनी पब्लिसिटी के लिए यह सब नाटक रचा और लाखों लोगों के विश्वास के साथ खिलवाड़ किया है।

पूनम पांडे-सैम बॉम्बे के खिलाफ कार्रवाई की मांग

एफआईआर में पूनम पांडे और सैम बॉम्बे के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है। इतना ही नहीं कानपुर पुलिस कमिश्नर से गिरफ्तारी वारंट जारी करने और मानहानि के आरोपों का सामना करने के लिए कानपुर कोर्ट के समक्ष उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने की रिक्वेस्ट की गई है। वहीं, इससे पहले ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी पूनम की आलोचना की थी। संस्था ने एक बयान जारी कर उनके खिलाफ एफआईआर की मांग की।

ये भी पढ़ें...

साउथ की इन 8 फिल्मों के रीमेक में किया अक्षय कुमार ने काम, कितनी HIT?

कौन है वो हसीना जो मोहब्बत वाले दिन पैदा हुई पर जिंदगीभर तरसी प्यार को

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़