कौन है Payal Gaming? प्रायवेट वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल

Published : Dec 16, 2025, 11:30 PM ISTUpdated : Dec 16, 2025, 11:46 PM IST
popular youtuber payal gaming

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे यूज़र्स पॉपुलर यूट्यूबर पायल गेमिंग का बता  रहे हैं।  वहीं उनके फैंस का कहना है कि वीडियो में नजर आ रही लड़की पायल नहीं है, बल्कि यह फेक या AI‑जेनरेटेड क्लिप हो सकती है। 

Payal Gaming's private video goes viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर एक लड़की एक आदमी के साथ इंटीमेट होते हुए दिख रही है। X पर कई लोग दावा कर रहे हैं कि वीडियो में दिख रही लड़की पॉपुलर यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर पायल गेमिंग है। हालांकि, उनके फैंस उनके सपोर्ट में आए हैं और दावा कर रहे हैं कि लीक MMS में वह नहीं है।

वायरल वीडियो पर किए गए कई दावे

कंटेंट क्रिएटर्स और उनके प्राइवेट वीडियो ऑनलाइन कुछ ज़्यादा ही लीक हो रहे हैं। अब, सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें कथित तौर पर एक लड़की एक आदमी के साथ इंटीमेट होते हुए दिख रही है। X पर कई लोग दावा कर रहे हैं कि क्लिप में दिख रही लड़की  कंटेंट क्रिएटर पायल गेमिंग है। हालांकि, उनके फैंस कुछ सपोर्टस दावा कर रहे हैं कि लीक हुए वीडियो में वह नहीं है या या फिर यह AI-जेनरेटेड वीडियो है। इस तरह का फ्रॉड लगातार बढ़ रहा है। इस तरह के डीपफेक वीडियो से लोगों को बदनाम किया जा रहा है। 

 

 

एक नेटिजन ने ट्वीट किया, "वह लड़की पायल गेमिंग नहीं थी  फेक न्यूज़ मत फैलाओ ।"

 


एक और नेटिजन ने ट्वीट किया, "मैं पायल गेमिंग का फैन नहीं हूं,, लेकिन व्यूज़ और इंप्रेशन के लिए AI वीडियो बनाना सही नहीं है, प्लीज पायल के फेक AI वीडियो न फैलाएं )।"
 



कौन हैं पायल गेमिंग ?

पायल गेमिंग, जिनका असली नाम पायल धारे है, एक यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर हैं। वह पॉपुलर गेमिंग यूट्यूबर्स में से एक हैं, वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर उनके 4.5 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 4.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वे फिलहाल पायल दुबई में हैं।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?
कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच