प्राइवेट वीडियो लीक वाली Payal Gaming का असली नाम क्या और कितनी हैं अमीर?

Published : Dec 17, 2025, 12:29 PM IST
youtuber payal gaming real name and net worth

सार

पॉपुलर यूट्यूबर पायल गेमिंग इस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। हाल में खबर आई थी कि पायल का एक प्राइवेट वीडियो लीक हुआ है और इसके बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मचा है। हालांकि, उनके फैंस का कहना है कि वीडियो में जो लड़की दिख रही है वो पायल नहीं है।

पायल गेमिंग के नाम से फेमस यूट्यूबर की इस वक्त खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, उनका एक प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से हड़कंप मचा हुआ है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो ये वीडियो 1.20 मिनट का है, जिसमे पायल को किसी शख्स के साथ इंटीमेट होते देखा जा सकता है। इसी वीडियो को जमकर शेयर भी किया जा रहा है और खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, वायरल वीडियो को लेकर पायल के फैन्स का कहना है कि इसमें वो नहीं है और ये फेक वीडियो हो सकता है। इसी बीच आपको बताते हैं कि आखिर पायल गेमिंग का असली नाम क्या है और उनकी नेटवर्थ कितनी है।

क्या है पायल गेमिंग का असली नाम

प्राइवेट वीडियो लीक वाली पायल गेमिंग के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी पाने के लिए लोग उत्सुक हो रहे हैं। आपको बता दें कि उनका असली नाम पायल धारे है। वे इंडियन गेमिंग कम्युनिटी के मोस्ट पॉपुलर फीमेल कंटेंट क्रिएटर्स में से एक हैं। 2019 में पायल ने PUBG, GTA V, बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया और अन्य फेमस गेम्स के गेमप्ले वीडियो पोस्ट करके यूट्यूब पर अपने करियर की शुरुआत की थी। पायल ने सिर्फ दो साल में यूट्यूब पर दस लाख सब्सक्राइबर का आंकड़ा पार किया था, जो किसी भी क्रिएटर के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर 3 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर पाने वाली पहली इंडियन फीमेल गेमर बनकर इतिहास रचा और देश की गेम डेवलपर्स के रूप में अपनी पहचान बनाई। बता दें कि वे इंडिया की मोस्ट पॉपुलर गेमिंग ऑर्गेनाइजेशन S8UL Esports से भी जुड़ी हुई हैं। इस प्लेटफॉर्म के जरिए उन्होंने कई टॉप स्ट्रीमर्स के साथ कोलैबोरेट किया है और कई गेमिंग इवेंट्स में हिस्सा लिया है।

ये भी पढ़ें... कौन है Payal Gaming? प्रायवेट वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल

कितनी है पायल गेमिंग की नेटवर्थ?

पायल धारे जिन्हें पायल गेमिंग के नाम से जाना जाता है महज 25 साल की है। उनका जन्म 18 सितंबर 2000 को हुआ था। बता दें कि वे मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के उमरानाला गांव की रहने वाली हैं। छोटे से गांव की पायल ने अपने दम पर अपना नाम कमाया। बताया जाता है कि पायल कई अवॉर्ड्स भी जीत चुकी है, जिनमें फीमेल स्ट्रीमर ऑफ द ईयर अवॉर्ड भी शामिल है। अपने सोशल मीडिया पेजों और ब्रांड डील्स के अलावा उनका अपना एक मर्चेंडाइज ब्रांड भी है। बात पायल की नेटवर्थ की करें तो वे करोड़ों की मालकिन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास 10-12 करोड़ की संपत्ति है। वे हर महीने लाखों रुपए कमाती है। सोशल मीडिया के अलावा वे एडवरटाइजमेंट और ब्रांड कोलैबोरेशन के जरिए भी तगड़ी कमाई करती हैं।

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर चुकी पायल गेमिंग

पायल गेमिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिल चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय गेमर्स के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी बात की थी। इस मुलाकात के दौरान गेमिंग की दुनिया से जुड़ी कई हस्तियां भी मौजूद थी। इनमें अनिमेष अग्रवाल, मिथिलेश पाटनकर, तीर्थ मेहता, नमन माथुर, अंशु बिष्ट सहित अन्य शामिल थे। बता दें कि पायल गेमिंग के यूट्यूब पर 4.5 मिलियन सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 4.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

ये भी पढ़ें... 2025 IMDb Highest Rated Films: टॉप 10 में साउथ का दबदबा, बॉलीवुड की सिर्फ 1 मूवी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन है Payal Gaming? प्रायवेट वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?