CITADEL के लिए प्रियंका चोपड़ा को मिली एक्टर के बराबर फीस, 22 साल के करियर में पहली बार हुआ ऐसा

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रियंका चोपड़ा को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करते हुए 22 साल का वक्त हो गया है। लेकिन उनकी जिंदगी में पहली ऐसा मौका आया है, जब उन्हें मेहनताने के तौर पर मेल को-एक्टर के बराबर रकम मिली है। खुद प्रियंका ने यह खुलासा किया है।

Gagan Gurjar | Published : Mar 11, 2023 7:57 AM IST
16

दरअसल, प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी वेबसीरीज 'सिटाडेल' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जिसके डायरेक्टर जो और एंथनी रुस्सो (रुस्सो ब्रदर्स) हैं। प्रियंका की मानें तो इस वेब सीरीज के लिए उन्हें जो फीस मिली है, वह उनके को-एक्टर रिचर्ड मैडेन को मिली फीस के बराबर है।

26

प्रियंका चोपड़ा अपनी वेबसीरीज के प्रमोशन के सिलसिले में शुक्रवार को साउथ बाय साउथवेस्ट फिल्म फेस्टिवल (SXSW) 2023 में अमेजन स्टूडियोज की हेड जेनिफर सल्के से बात कर रही थीं। 

36

प्रियंका ने कहा, "यह कहकर मैं मुश्किल में पड़ सकती हूं। यह इस पर निर्भर करता है कि इसे कौन देख रहा है। मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 22 साल से काम कर रही हूं और मैंने तकरीबन 70 से ज्यादा फीचर फिल्मों और दो टीवी सीरियल्स' में काम किया है। लेकिन जब मैंने सिटाडेल की तो करियर में पहली बार मुझे समान फीस मिली है। मुझे इस पर हंसी आ रही है, लेकिन यह एक तरह का पागलपन है।"

46

प्रियंका ने आगे कहा, "मैं उतना ही इंवेस्टमेंट और काम करती हूं। लेकिन मुझे कम वेतन मिलता है। लेकिन जिस सहजता के साथ अमेजन स्टूडियोज ने कहा कि 'यह वो है, जो आप डिजर्व करती हैं। आप को-लीड्स है। यह उचित है।' मैंने कहा- 'आप सही हैं, यही सही है।' और मैं हैरत में थी कि क्या यह  सिर्फ इसलिए हुआ, क्योंकि वहां हॉलीवुड में बहुत कम महिलाएं डिसीजन मेकर हैं। अगर डिसीजन मेकर महिला ना होती तो अलग ही बात होती। वे ऐसी बातें नहीं हैं, जो आसानी से हो जाएं।"

56

बात सिटाडेल की करें तो इस पहला ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस सीरीज के इंडियन वर्जन को राज निदिमोरू और कृष्णा डीके डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की मुख्य भूमिका होगी। 6 एपिसोड की इस सीरीज के पहले दो एपिसोड्स 28 अप्रैल 2023 को वेबकास्ट किए जाएंगे। 

66

बात प्रियंका के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें करें तो इनमें 'सिटाडेल' के अलावा सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन के साथ ‘लव अगेन’ शामिल हैं। इस इंग्लिश फिल्म को जेम्स सी. स्ट्रौस डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई जर्मन फिल्म 'SMS Fur Dich'की आधिकारिक रीमेक है।

और पढ़ें…

सतीश कौशिक की मौत के मामले में ट्विस्ट: पुलिस को होली पार्टी वाली जगह से मिली दवाइयां, फार्महाउस का मालिक फरार

18 बार के नेशनल अवॉर्ड विजेता श्याम बेनेगल की दोनों किडनी खराब, इस वजह से गर पर ही करा रहे डायलिसिस

LEAK हुआ जवान का जबर्दस्त एक्शन सीन: गुंडों से भिड़े शाहरुख़ खान, वीडियो देख लोग बोले- ब्लॉकबस्टर

तेलुगु सिनेमा का सबसे महंगा एक्टर: अल्लू अर्जुन ने प्रभास को पछाड़ा, पहली हिंदी फिल्म के लिए मिली इतनी फीस

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos