प्रियंका ने आगे कहा, "मैं उतना ही इंवेस्टमेंट और काम करती हूं। लेकिन मुझे कम वेतन मिलता है। लेकिन जिस सहजता के साथ अमेजन स्टूडियोज ने कहा कि 'यह वो है, जो आप डिजर्व करती हैं। आप को-लीड्स है। यह उचित है।' मैंने कहा- 'आप सही हैं, यही सही है।' और मैं हैरत में थी कि क्या यह सिर्फ इसलिए हुआ, क्योंकि वहां हॉलीवुड में बहुत कम महिलाएं डिसीजन मेकर हैं। अगर डिसीजन मेकर महिला ना होती तो अलग ही बात होती। वे ऐसी बातें नहीं हैं, जो आसानी से हो जाएं।"