सार

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सतीश कौशिक जिस फार्महाउस पर अंतिम होली पार्टी में शामिल हुए थे, उसका मालिका फरार हो गया है। वहीं, पुलिस इस मामले की आगे की जांच के लिए अभिनेता की फ़ाइनल पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्ममेकर और अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस तेजी से छानबीन कर रही है। एक ओर जहां पुलिस को उनकी डिटेल्ड पोस्टमॉर्टम का इंतजार है तो वहीं पुलिस ने हाल ही में उस फार्महाउस का दौरा किया, जहां सतीश ने अंतिम होली पार्टी अटेंड की थी। बताया जा रहा है कि दक्षिणी दिल्ली के एक फार्महाउस पर हुई यह पार्टी सतीश के एक दोस्त ने होस्ट की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पुलिस को पार्टी वाली जगह से कुछ दवाइयां मिली है। सतीश कौशिक की मौत के मामले में पुलिस फार्महाउस के मालिक से पूछताछ करना चाहती है। लेकिन ख़बरों की मानें तो फिलहाल वह फरार है।

पुलिस को डिटेल्ड पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

ख़बरों के अनुसार, दिल्ली पुलिस सतीश कौशिक की डिटेल्ड पोस्टमॉर्टम का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर मामले की जांच आगे बढ़ेगी। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि डॉक्टर्स ने फिलहाल सतीश की मौत को लेकर कुछ भी साफ़ नहीं कहा है। डॉक्टर्स ने कुछ टेस्ट के लिए सतीश के हार्ट और ब्लड को सुरक्षित रखा है। माना जा रहा है कि पुलिस को फिल्ममेकर की डिटेल्ड पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट एक हफ्ते या 15 दिन में मिल पाएगी।

पुलिस को फार्महाउस से मिलीं दवाइयां

सूत्र आगे कहते हैं कि दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम ने उस फार्महाउस का दौरा किया, जहां पार्टी हुई थी और सतीश कौशिक ने मौत से पहले उसमें शिरकत की थी। पुलिस को वैन्यू से कुछ दवाइयां मिली हैं। आगे की जांच इसी के अनुसार की जाएगी। पुलिस ने पार्टी में पहुंचे मेहमानों की सूची भी मांगी है। बताया जा रहा है कि इस पार्टी में एक उद्योगपति भी शामिल हुआ था, जो एक मामले में वांटेड है। बताया जा रहा है कि सतीश की मौत के मामले में संदेहास्पद कुछ भी नहीं है। फिर भी पुलिस अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पहले इसकी पुख्ता जांच कर लेना चाहती है।

9 मार्च को हुआ सतीश कौशिक का निधन

9 मार्च को सतीश कौशिक का हार्ट अटैक से निधन हुआ। सतीश के खास दोस्त अनुपम खेर ने एक बातचीत में बताया था कि सतीश दिल्ली में जब अपने एक दोस्त के यहां जा रहे थे, तब उन्होंने बेचैनी की शिकायत की थी। अनुपम ने कहा था, "उन्हें बेचैनी हुई तो उन्होंने अपने ड्राइवर को उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए कहा। रास्ते में उन्हें हार्ट अटैक आ गया। उस वक्त लगभग रात का 1 बज रहा होगा। 9 मार्च की तड़के सतीश ने अंतिम सांस ली। उनकी बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल ले जाया गया था।" 9 मार्च की शाम को ही मुंबई में सतीश का अंतिम संस्कार किया गया।

और पढ़ें…

18 बार के नेशनल अवॉर्ड विजेता श्याम बेनेगल की दोनों किडनी खराब, इस वजह से गर पर ही करा रहे डायलिसिस

LEAK हुआ जवान का जबर्दस्त एक्शन सीन: गुंडों से भिड़े शाहरुख़ खान, वीडियो देख लोग बोले- ब्लॉकबस्टर

तेलुगु सिनेमा का सबसे महंगा एक्टर: अल्लू अर्जुन ने प्रभास को पछाड़ा, पहली हिंदी फिल्म के लिए मिली इतनी फीस

..तो इस वजह से तमिल फिल्म इंडस्ट्री से बैन हुईं इलियाना डिक्रूज! 11 साल से किसी फिल्म में नहीं किया काम