- Home
- Entertainment
- South Cinema
- तेलुगु सिनेमा का सबसे महंगा एक्टर: अल्लू अर्जुन ने प्रभास को पछाड़ा, पहली हिंदी फिल्म के लिए मिली इतनी फीस
तेलुगु सिनेमा का सबसे महंगा एक्टर: अल्लू अर्जुन ने प्रभास को पछाड़ा, पहली हिंदी फिल्म के लिए मिली इतनी फीस
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'पुष्पा पुष्पराज' के नाम से सिनेमा लवर्स के बीच पॉपुलर हो चुके अल्लू अर्जुन ने फीस के मामले में 'बाहुबली' फेम प्रभास को पीछे छोड़ दिया है। अब वे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं। जानिए अल्लू और प्रभास की फ़ीस…

दरअसल, अल्लू अर्जुन डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म से हिंदी डेब्यू करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को जो सैलरी मिली है, वह अब तक किसी तेलुगु एक्टर को रिसीव नहीं हुई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, प्रोडक्शन हाउस की ओर से अल्लू अर्जुन को इस फिल्म के लिए 125 करोड़ रुपए मेहनताने के तौर पर दिए गए हैं, जो कि अब तक के सबसे महंगे तेलुगु एक्टर प्रभास को मिलने वाली फीस से ज्यादा है।
रिपोर्ट्स के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि प्रभास वर्तमान में प्रति फिल्म लगभग 100 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। हालांकि, इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पिछले सप्ताह अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी डेब्यू हिंदी फिल्म का एलान किया था। उन्होंने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और अन्य टीम मेंबर्स के साथ वाली अपनी एक तस्वीर शेयर की थी और इसके कैप्शन में लिखा था, "काफी समय से इस कॉम्बिनेशन का इंतजार कर रहा था। संदीप रेड्डी वांगा गुरु का मैजिक कुछ ऐसा है, जो मुझे पर्सनली टच करता है। उम्मीद है कि हम ऐसी यादगार फिल्म देंगे, जिसे लंबे समय तक याद किया जाएगा।"
इस बीच रिपोर्ट्स में इस फिल्म के टाइटल के कयास भी लगाए जाने लगे हैं। ख़बरों की मानें तो फिल्म का टाइटल 'भद्रकाली' होगा। वहीं, फिल्म का कॉन्सेप्ट न्याय और गुस्से के इर्द-गिर्द बताया जा रहा है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अल्लू अर्जुन फिलहाल, 'पुष्पा : द राइज' के दूसरे पार्ट 'पुष्पा : द रूल' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसे सुकुमार निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, फहाद फाजिल की भी अहम भूमिका होगी। फिल्म इसी साल के अंत तक रिलीज हो सकती है।
और पढ़ें….
Casting Couch: 'फिल्ममेकर ने कमरे में बुलाया और...', विद्या बालन ने शेयर किया डरावना अनुभव
6 PHOTOS: महेश बाबू के भाई ने 59 की उम्र में की चौथी शादी, 15 साल छोटी गर्लफ्रेंड को बनाया हमसफ़र
नीतू कपूर की लग्जरी सवारी: 64 साल की एक्ट्रेस ने खरीदी नई SUV, कीमत जान रह जाएंगे हैरान
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।