हॉलीवुड में चल रही 63 साल की सबसे बड़ी हड़ताल में राइटर गिल्ड ऑफ़ अमेरिका (WGA) के 11500 और SAG-AFTRA के 1.60 लाख लोग शामिल हैं। इसके चलते हॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट्स की शूटिंग रुकी हुई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. अमेरिका में बीते दो महीने से हॉलीवुड राइटर्स की हड़ताल चल रही है। इसे बीते 63 साल की सबसे बड़ी हड़ताल बताया जा रहा है, जिसमें अब एक्टर्स भी शामिल हो गए हैं। 14 जुलाई की आधी रात को हॉलीवुड एक्टर्स के सबसे बड़े यूनियन 'SAG-AFTRA' ने एलान किया कि वे राइटर्स की हड़ताल में उनके साथ हैं। बॉलीवुड से हॉलीवुड एक्ट्रेस बनी प्रियंका चोपड़ा भी इस यूनियन का हिस्सा हैं और उन्होंने भी सोशल मीडिया के जरिए राइटर्स की हड़ताल को सपोर्ट करने का एलान किया है।
प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर किया एलान
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में राइटर्स की हड़ताल को समर्थन देते हुए लिखा है, "मैं अपनी यूनियन और कलीग्स के साथ खड़ीं हूं। एकजुटता से हम बेहतर कल बनाएंगे।" इसके साथ उन्होंने #SagAftraStrong और #SagAftraStrike को हैशटैग किया है। बता दें कि हॉलीवुड में चल रही इस हड़ताल की वजह से आने वाले कई फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग प्रभावित हुई है।
इन एक्टर्स का मिल रहा है हड़ताल को समर्थन
राइटर्स की हड़ताल को ब्रैड पिट, मेरिल स्ट्रीप, जेनिफर लॉरेंस, चार्लिज थेरोन, जोक्विन फिनोएक्स, जेमी ली कर्टिस, ओलिविया वाइल्ड, इवान मेकग्रेगोर जैसे हॉलीवुड स्टार्स का समर्थन मिला है। वे राइटर्स के साथ खड़े हैं और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। जॉर्ज क्लूनी, जोन कस्नेक और मार्क रफालो भी इस हड़ताल में राइटर्स के साथ खड़े हो गए हैं।
1.71 लाख से ज्यादा लोग कर रहे प्रदर्शन
SAG-AFTRA के हड़ताल पर जाने से हॉलीवुड पूरी तरह से थम गया है। हड़ताल की वजह से अवतार और ग्लैडिएटर जैसी फिल्मों के सीक्वल पर ख़तरा मंडरा रहा है। लॉस एंजिलिस में 1.71 लाख से ज्यादा राइटर्स और एक्टर्स नेटफ्लिक्स के सामने प्रोटेस्ट कर रहे हैं। हड़ताल करने वालों का कहना है कि AI के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से उन्हें काम मिलना बंद हो रहा है, जिसका असर उनकी कमाई पर पड़ा है।
पूरे साल चल सकती है एक्टर्स-राइटर्स की हड़ताल
HBO की सीरीज सक्सेशन के मुख्य कलाकार अभिनेता ब्रायन कॉक्स ने एक बातचीत में कहा कि यह हड़ताल पूरे साल चल सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्मों और सीरीज की स्ट्रीमिंग में पैसा बहुत है, लेकिन फायदे में रहने के बावजूद प्रोडक्शन हाउस राइटर्स और एक्टर्स के साथ इसे डिस्ट्रीब्यूट नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने यह आरोप भी लगाया है कि प्रोडक्शन हाउस उन्हें फिल्मों से बाहर निकाल देना चाहते हैं।
क्या है राइटर्स और एक्टर्स का आरोप?
राइटर्स यूनियन का कहना है कि AI के इस्तेमाल से हॉलीवुड में नए आइडिया, कहानी, डायलॉग्स और स्क्रिप्ट राइटिंग जैसे काम आसानी से हो रहे हैं। इसकी वजह से राइटर्स को काम मिलना बंद हो गया है। वहीं, एक्टर्स का कहना है कि कई प्रोडक्शन हाउस इस बात पर विचार कर रहे हैं कि बैकग्राउंड एक्टर्स को एक बार स्कैन कर उन्हें एक बार का मेहनताना दे दिया जाए। इसके बाद वे AI की मदद से उन्हें अपने किसी भी प्रोजेक्ट में कभी भी यूज कर सकेंगे और उन्हें इसके लिए बार-बार उन एक्टर्स से रजामंदी भी नहीं लेनी पड़ेगी और वे बार-बार के मुआवजे से भी बच जाएंगे।
और पढ़ें…
सनसनी से कम नहीं इन 10 एक्टर्स की मौत, 4 की लाश तो 2-3 दिन सड़ती रही थी
कुंवारी राखी सावंत के बच्चे 'मम्मी' को देखते ही गाने लगे गाना, एक्ट्रेस ने सबको पैसे भी बांटे