Adipurush विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने किया तत्काल सुनवाई ने मना, लगाई फटकार, नहीं मिली मेकर्स को राहत

Adipurush Row.आदिपुरुष मेकर्स ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली जनहित याचिका पर 30 जून को पारित इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, लेकिन कोर्ट ने तुरंत सुनवाई करने से मना कर दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ तत्काल याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया, जिसमें 27 जुलाई को अदालत के समक्ष आदिपुरुष (Adipurush) के मेकर्स की व्यक्तिगत उपस्थिति की मांग की गई थी। अब 13 जुलाई को मामले की सुनवाई की जाएगी। इससे पहले आदिपुरुष के मेकर्स ने जनहित याचिका (पीआईएल) में 30 जून को जस्टिस राजेश सिंह चौहान और प्रकाश सिंह की लखनऊ बेंच द्वारा पारित इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें आदिपुरुष पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी।

27 जुलाई को आदिपुरुष के मेकर्स को अदालत में पेश होने के आदेश

Latest Videos

अदालत ने आदिपुरुष के निर्देशक ओम राउत, निर्माता भूषण कुमार और संवाद लेखक मनोज मुंतशिर को 27 जुलाई को उनके सामने पेश होने का आदेश दिया था। साथ ही अदालत ने केंद्र सरकार से फिल्म से जुड़े विवादों को देखने के लिए पांच सदस्यीय समिति बनाने को भी कहा था। बता दें कि कुछ दिनों पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट में फिल्म को लेकर जनहित याचिका दायर की गई थी। कोर्ट ने फिल्म पर बैन लगाने वाली याचिकाओं पर सुनवाई की। ये याचिका कुलदीप तिवारी और नवीन धवन द्वारा दायर की गई थी।

आदिपुरुष को लेकर कोर्ट ने फटकारा था सेंसर बोर्ड को

कोर्ट ने फिल्म आदिपुरुष को लेकर सेंसर बोर्ड को भी फटकार लगाते हुए पूछा था कि वे आने वाली पीढ़ियों को क्या सिखाना चाहते हैं। याचिका में कहा गया था कि ओम राउत निर्देशित फिल्म में रावण और भगवान हनुमान के किरदार भारतीय सभ्यता से पूरी तरह से अलग थे। इनके डायलॉग्स पर भी आपत्ति जताई और उन्हें हास्यास्पद, लो स्टैंड और घटिया करार दिया था। वहीं, कुछ दिन पहले आदिपुरुष के राइटर मनोज मुंतशिर ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए बिना शर्त माफी मांगी थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, "मैं स्वीकार करता हूं कि आदिपुरुष से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मैं हाथ जोड़कर बिना शर्त माफी मांगता हूं। प्रभु बजरंगबली हमें एकजुट रखें और हमारे सनातन धर्म और महान राष्ट्र की सेवा करने की शक्ति प्रदान करें।" उन्होंने माफी आदिपुरुष के थिएटर में रिलीज होने और दुनियाभर में 450 करोड़ रुपए से ज्यााद कमाई करने के तीन सप्ताह बाद आई।

 

ये भी पढ़ें...

22 फिल्मों में शाहरुख खान की पत्नी ने लगाए करोड़ों, बस इतनी हुईं HIT

ऐश्वर्या राय का बहा खून, करोड़ों का था चंद्रमुखी का कोठा, Devdas Facts

कैटरीना-रवीना और इन 10 हसीनाओं ने भीगे बदन से लगाई स्क्रीन पर आग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts