क्या नहीं रहे अस्पताल में भर्ती पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा ? बेटे ने दी हेल्थ अपडेट और बताई सच्चाई

Published : Jul 12, 2023, 07:48 AM ISTUpdated : Jul 12, 2023, 08:55 AM IST
Punjabi singer Surinder Shinda Death Rumours

सार

Punjabi singer Surinder Shinda Death Rumours. हेल्थ इश्यू के कारण पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा को लुधियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। मंगलवार को उनके बेटे मनिंदर शिंदा ने हेल्थ अपडेट दिया और अपने पिता की मौत से जुड़ी खबरों को अफवाह बताया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा (Surinder Shinda), जिन्हें लुधियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, के निधन की खबर सामने आई है। हालांकि, मंगलवार को उनके बेटे मनिंदर शिंदा ने अपने पिता की हेल्थ अपडेट दी और स्पष्ट किया कि फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। उनके निधन की अफवाहें उड़ रही है, वह एकदम गलत हैं। मनिंदर अपने पिता के आधिकारिक फेसबुक पेज पर लाइव हुए और स्पष्ट किया कि उनके पिता वेंटिलेटर पर नहीं हैं। उन्हें काफी समय से इलाज की जरूरत थी और इसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे किसी भी तरह की अफवाहों और झूठी खबरों को ना मानें। उन्होंने सुरिंदर के फैन्स को आश्वासन दिया कि वह ठीक हैं और इलाज करा रहे हैं।

पिता की हेल्थ अपडेट करेंगे शेयर- मनिंदर शिंदा

मनिंदर शिंदा ने यह भी कहा कि उनके पिता सुरिंदर शिंदा से जुड़ी हेल्थ अपडेट वह सोशल मीडिया के जरिए से शेयर करते रहेंगे। सिंगर के फैन्स ने मनिंदर के लाइव आने पर अपने कमेंट्स भी दिए और सुरिंदर के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। मनिंदर ने अस्पताल के बाहर मीडिया से भी बातचीत की और सभी अफवाहों को खारिज किया। अपने करियर के दौरान, सुरिंदर शिंदा ने कई गाने लिखे हैं, जिन्हें फैन्स द्वारा खूब पसंद भी किया गया। उनके सबसे पॉपुलर गानों में जट जियोना मोर, पुत्त जट्टान दे, ट्रक बिलिया, बलबीरो भाभी और काहर सिंह दी माउट आदि हैं।

हंसराज हंस मिलने पहुंचे अस्पताल

सामने आ रही खबरों की मानें तो सुरिंदर शिंदा की हालात नाजुक बनी हुई है। कहा जा रहा है कि डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है। वहीं उनके करीबी अमरजीत टिक्का का कहा है कि शिंदा का कुछ दिन पहले एक छोटा सा ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद उन्हें इन्फेक्शन हो गया और उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी। शिंदा को देखने फेमस सिंगर हंसराज हंस अस्पताल पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें...

Devdas @ 21: वक्त के साथ और निखर गई ऐश्वर्या राय, माधुरी- SRK के चेहरे की फीकी पड़ी रंगत

SRK की जवान के धांसू टीजर को 24 घंटे में सिर्फ इतने लोगों ने देखा, नहीं तोड़ पाई इन 10 फिल्मों का रिकॉर्ड

OMG 2: HIT के चक्कर में कहीं भारी ना पड़ जाए अक्षय कुमार को 1 गलती

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह