
एंटरटेनमेंट डेस्क । साउथ के साथ बॉलीवुड में अपनी काबिलियत का लोहाम मनवा चुके आर माधवन ( R Madhavan ) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस क्लिप में वे बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ( Kempegowda International Airport ) के नए टर्मिनल के इंफ्रास्ट्रकचर की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं। वहीं उनकी इस पोस्ट पर खुद पीएम नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) ने रिएक्ट किया है। अब ये वीडियो इंटरनेट यूजर्स के बीच तेजी से वायरल हो रहा है।
आर माधवन ने की एयरपोर्ट की जमकर तारीफ
वायरल वीडियो में आर माधवन बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में मौजूद हैं । एक्टर सेल्फी वीडियो में एयरपोर्ट को दिखाते हुए नज़र आ रहे हैं। वे गार्डन थीम वाले इस अद्भुत कला से बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। माधवन ने इस टर्मिनल को "बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर'' का कैप्शन भी दिया है। अपने वीडियो में माधवन को कहते देखा जा सकता है कि "यह बिल्कुल अविश्वसनीय है कि भारत में कितनी तेजी से इंफ्रास्टक्चर बदल रहा है । मैं ( आर माधवन) इस न्यू केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हूं । मैं आपको बता रहा हूं, यह एक एक्जोटिक प्लेस है । कोई भी भरोसा नहीं करेगा कि यह एक एयरपोर्ट टर्मिनल है."।
पीएम नरेंद्र मोदी ने शेयर किया माधवन का वीडियो
इस वीडियो शेयर करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रिएक्ट किया है। अपने जन्मदिन पर कई सारे कार्यो औक योजनाओं का शुभारंभ कर रहे पीएम मोदी ने बेहद व्यस्तता के बीच इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।
मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी थी बधाई
अब आर माधवन को हाल ही में केंद्र सरकार ने एक नई जिम्मेदारी सौंपी है। एक्टर को FTII का अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल का चेयरमैन बनाया गया है। माधवन की नियुक्ति के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें बधाइयां भी दीं थीं।
ये भी पढ़ें-
विजय वर्मा ने आखिर शहनाज़ गिल को क्यों कहा लाल झंडा, इस एक्ट्रेस को बताया अपनी 'जाने जान'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।