'आदिल ने मेरे न्यूड वीडियो बनाए और उन्हें बेच दिया', पति पर राखी सावंत ने लगाए चौंकाने वाले आरोप

राखी सावंत ने हाल ही में पति आदिल दुर्रानी के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। अब राखी ने आदिल पर उनके न्यूड वीडियो बनाने और उन्हें बेचने के आरोप लगाए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपने पति आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) पर नए और चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। कंट्रोवर्सी क्वीन ने दावा किया है कि आदिल दुर्रानी ने ना केवल उनके न्यूड वीडियो बनाए, बल्कि उन्हें बेचा भी है। 44 साल की राखी सावंत ने यह आरोप एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में लगाए हैं। राखी ने इस बातचीत में आदिल पर उन्हें धोखा देने और एक्स्ट्रामैरिटल रिलेशनशिप बनाने तक के आरोप लगाए हैं।

राखी सावंत ने यह दावा किया

Latest Videos

राखी ने एक बातचीत में कहा, "आदिल ने मेरे न्यूड वीडियो बनाए और लोगों को बेच दिए। इस बारे में मेरा केस साइबर क्राइम डिपार्टमेंट के पास है।" राखी ने इस दौरान आदिल पर उन्हें धोखा देने और तनु चंदेल के साथ एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर होने की बात करते हुए कहा, "अब वह तनु से तीसरी बार शादी करना चाहता है।"

'अपनी बात रखने कोर्ट आई थी'

राखी सावंत ने ई-टाइम्स से बातचीत में आगे कहा, "मैं कोर्ट में अपनी बात रखने आई थी। आदिल को जमानत नहीं मिलना चाहिए। मैंने अपना मेडिकल करा लिया और ओशिवारा पुलिस स्टेशन में सभी सबूत भी जमा करा दिए। मैं यहां जज से इंसाफ मांगने आई थी। आदिल में मुझे टॉर्चर किया। मुझे धोखा दिया और मैं नहीं चाहती कि उसे जमानत मिले। मैंने अपना बैंक स्टेटमेंट भी दे दिया है। उसने मेरे पैसे चुराने के लिए मेरा OTP लिया था। उसने मेरे विश्वास की हत्या की है।"

क्या कहते हैं राखी सावंत के वकील

राखी सावंत के वकीलों की टीम ने आगे की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए कहा, "कुछ ऐसे सबूत हैं, जो उसे जमानत ना मिलने देने के लिए पर्याप्त हैं। धारा 498 या 377 नहीं, राखी आदिल पर और भी कड़ी धाराएं लगा सकती हैं। 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला काफी गंभीर अपराध है और यह टॉपिक भी कोर्ट में डिस्कस होगा। इस मामले में सुनवाई के बाद सजा पर विचार किया जाएगा।"

मंगलवार को हुई आदिल की गिरफ्तारी

राखी सावंत की शिकायत के बाद उनके पति आदिल दुर्रानी को मंगलवार को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसके बाद अंधेरी कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में कई लोग राखी के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं तो कई लोग ऐसे भी हैं, जो पब्लिसिटी के लिए अपनी शादी का मजाक बनाने के लिए उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।

और पढ़ें…

फ्लॉप 'राधे श्याम' के बाद प्रभास ने चली चाल, अपकमिंग फिल्म को प्रॉफिट में पहुंचाने कर रहे यह काम

क्या शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हुईं कियारा आडवाणी? एक्ट्रेस की यह हरकत देख लोग पूछ रहे सवाल

'Taarak Mehta...' में फिर होगी टप्पू की वापसी, जानिए अब कौनसा एक्टर निभाएगा यह किरदार?

कौन थी वह एक्ट्रेस, जिसके एक Kiss सीन पर ऐसा बवाल मचा कि उसका घर ही फूंक दिया गया था

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

फ्लाई ओवर पर गाय का झुंड़ देख CM Rekha Gupta ने रुकवाया काफिला और फिर...
नेहा धूपिया ने रेड गाउन में ढाया कहर #shorts
SHOCKING: गुजरात के स्कूल में चुनौती स्वीकार करने के बाद 40 छात्रों ने खुद को मारा ब्लेड
गाजा के लोगों को सोमालीलैंड में बसाएंगे ट्रंप! एक्सपर्ट से जानें चौंकाने वाले फैक्ट
Chandra Shekhar को पसंद नहीं आया Saugat-e-Modi, कहा- सियासत इस कदर लोगों पर एहसान करती है, फिर...