PHOTOS: मां अब नहीं रही.. कहते ही फूट-फूटकर रोई राखी सावंत, ढूंढती रही पति आदिल दुर्रानी को

Published : Jan 29, 2023, 08:46 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. राखी सावंत की जया भेड़ा का शनिवार निधन हो गया। वे काफी समय से ब्रेन ट्यूमर और कैंसर से पीड़ित थी और उनका इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में चल रहा था। खबरों की मानें तो उनका अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।

PREV
16

राखी सावंत अपनी मां को खोने के गम में पूरी तरह से टूट गई है। मां को याद कर वे बार फूट-फूटकर रोने लगती हैं। उनकी कई सारी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

26

सामने आए एक वीडियो में राखी सावंत को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आदिल कहा है? आदिल को फोन करो। इसे जाहिर होता है कि इस दुख की घड़ी में राखी का पति उसके साथ नहीं था। 

36

राखी सावंत की मां जया के पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस से टाटा मेरोरियल अस्पताल से कूपर अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान एम्बुलेंस की खिड़की से मां की बॉडी को देखती नजर आई राखी।

46

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही राखी सावंत की फोटोज और वीडियोज उनके पति आदिल दुर्रानी कहीं नजर नहीं आ। वे अपने देस्तों से आदिल को फोन लगाने के लिए कहती नजर आई।

56

मां जया की बॉडी के साथ राखी सावंत। इस मौके पर वह अपनी आंसू नहीं रोक पा रही थी। इस दौरान उनके साथ उनका भाई और करीबी थे।

Recommended Stories