मारपीट के आरोप में राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी को 14 दिन जेल, ड्रामा क्वीन बोली- तलाक लूंगी

Published : Feb 09, 2023, 08:07 AM ISTUpdated : Feb 09, 2023, 08:22 AM IST
rakhi sawant husband adil durrani sent to 14 days judicial custody amid assault accusations KPJ

सार

राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो राखी की शिकायत पर आदिल को पुलिस ने 14 दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इतना नहीं राखी ने मीडिया के सामने यह भी कहा कि वह पति से तलाक लेगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. राखी सावंत (Rakhi Sawant) और उनके ति आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। पिछले साल दोनों ने सीक्रेट मैरिज की थी, जिसका खुलासा कुछ दिनों पहले ही हुआ था। इस शादी का खुलासा होने के बाद से ही राखी ने अपने पति पर इल्जाम लगाना शुरू कर दिए थे। हाल ही में उन्होंने पति पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्होंने आदिल के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी और आरोप लगाया था कि उसने उनके पैसे और गहने ले लिए है। उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने बुधवार को आदिल को हिरासत में लेकर 14 दिन की न्यायिक हिसारत में जेल भेज दिया है। इतना ही राखी ने यह भी कहा है कि वह अब पति से तलाक लेगी।

सुर्खियां बटोरने से नहीं चूकती राखी सावंत

राखी सावंत मीडिया की सुर्खियां बटोरने से कभी नहीं चूकती हैं। इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन कहलाने वाली राखी अपने पति आदिल दुर्रानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद फिर से सुर्खियां बटोर रही हैं। बता गया था कि राखी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले बिजनेसमैन आदिल खान दुर्रानी को पूछताछ के लिए ओशिवारा पुलिस स्टेशन लाया गया और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारी की मानें तो राखी ने सोमवार देर रात अपने पति के खिलाफ कथित तौर पर मारपीट करने, गाली देने और ओशिवारा स्थित अपने फ्लैट से बिना उनकी जानकारी के पैसे और ज्वैलरी लेने के लिए प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। पुलिस को दिए बयान में राखी ने कहा था- जनवरी 2022 में दुर्रानी के संपर्क में आई और दोनों ने एक ज्वाइंट खाता खोला थी। पुलिस अधिकार का कहना है कि राखी ने पुलिस को बताया कि उसकी जानकारी के बिना दुर्रानी ने कार खरीदने के लिए जून में खाते से 1.5 करोड़ रुपए से अधिक निकाल लिए, लेकिन उसने कोई आपत्ति नहीं की, क्योंकि उसने उससे शादी करने का वादा किया था।

राखी सावंत ने लगाए पति पर कई गंभीर आरोप

बता दें कि गैर-संज्ञेय अपराध के मामले में पुलिस अभियुक्त को बिना वारंट के गिरफ्तार नहीं कर सकती है और अदालत की अनुमति के बिना जांच शुरू नहीं कर सकती है। अधिकारी ने कहा कि राखी सावंत के अनुसार दुर्रानी ने उसे कई बार धमकी दी कि वह उसके चेहरे पर तेजाब फेंक देगा या उसे सड़क दुर्घटना में मार देगा। उन्होंने कहा कि सावंत ने दुर्रानी पर नमाज अदा करने के लिए दबाव डालने का भी आरोप लगाया है।

 

ये भी पढ़ें..

सलमान खान ने बनाई 13 फिल्में, जानें BOX OFFICE पर कितनी पिटीं और कितनी रही HIT

कियारा अडवाणी की विदाई पर आंसू नहीं रोक पाया परिवार, इमोशनल पल में ऐसे जीता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिल

आगे से इतना ओपन टॉप पहन नम्रता मल्ला ने दिखाया हॉट-SEXY फिगर, बैकलेस हो बढ़ाई धड़कने, 6 PHOTOS

आखिर क्यों अक्षय कुमार से टूटी सगाई अभी तक अटकी है रवीना टंडन के दिमाग में, खुद किया इसका खुलासा

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह