2. रणवीर सिंह
'गोलियों की रासलीला : रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी', 'पद्मावत' और 'सिम्बा' जैसी फिल्मों से भरपूर मनोरंजन देने वाले रणवीर सिंह 15 साल से फ़िल्में कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी रीमेक में नहीं दिखे। लेकिन कथित तौर पर वे आगे तमिल फिल्म Anniyan की रीमेक में दिख सकते हैं।