सबकुछ हो गया था फिक्स फिर कहां बिगड़ा गणित और बच्चन फैमिली की बहू नहीं बन पाई रानी मुखर्जी

एंटरटेनमेंट डेस्क. रानी मुखर्जी 45 साल की हो गई है। उनका जन्म 21 मार्च 1978 को मुंबई में हुआ था। फिल्मों के साथ वह अपने लव अफेयर्स को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही है। बता दें कि एक चूक की वजह से वह बच्चन फैमिली की बहू बनते-बनते रह गई। पढ़ें नीचे…

Rakhee Jhawar | Published : Mar 20, 2023 11:34 AM IST
18

अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाली रानी मुखर्जी अब फिल्मों में कम ही नजर आती हैं। अब वह साल में एकाध फिल्म करती हैं। हाल ही में उनकी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे रिलीज हुई। फिल्म का बजट 25 करोड़ रुपए हैं। 
 

28

रानी मुखर्जी जहां अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में रही वहीं, वो अपने लव अफेयर्स के लिए भी अच्छी खासी सुर्खियों में रही है। यूं तो उनका नाम कईयों से जुड़ा लेकिन अभिषेक बच्चन संग तो उनकी शादी तक तय हो गई थी। 

38

रानी मुखर्जी ने अभिषेक बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया। बंटी और बबली, युवा, लागा चुनरी में दाग जैसी फिल्मों में दोनों की जोड़ी को पसंद किया। वहीं, जया भी रानी को पसंद करने लगी थी। 

48

बता दें कि अभिषेक-रानी के साथ जया बच्चन ने भी फिल्म लागा चुनरी में दाग में साथ काम किया था। इस दौरान रानी और जया में अच्छी बनी भी। रानी भी जया की तरह बंगाली है इस वजह से भी दोनों में खूब जमने लगी थी। जया को रानी अपने बेटे के लिए पसंद थी और वह रिश्ते के लिए तैयार भी थी।

58

हालांकि, फिल्म लागा चुनरी में दाग के सेट पर रानी-जया के बीच धीरे-धीरे तनातनी और बहसबाजी होने लगी और इसका असर रिश्ते पर पड़ने लगा। हालात, यह हो गए थे दोनों ने एक-दूसरे से बात किए बिना ही फिल्म की शूटिंग पूरी की। 

68

रिपोर्ट्स की मानें तो जब रानी मुखर्जी की फैमिली ने बच्चन परिवार से शादी की बात तो ऐसा कहा जाता है कि जया ने रानी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था जो वो बर्दाश्त नहीं कर पाई थी। और आखिरकार दोनों परिवार के बीच रिश्ता होते-होते रह गया। 

78

आपको बता दें कि रानी मुखर्जी से रिश्ता टूटने के बाद जब अभिषेक बच्चन की शादी ऐश्वर्या राय से हुई तो रानी को न्यौता तक नहीं भेजा था। एक इंटरव्यू में रानी ने इसको लेकर कहा था- यह बात केवल अभिषेक ही बता सकते हैं। 

88
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos