अनंत अंबानी के इवेंट से लौटते वक्त रिहाना ने जीता दिल, बॉलीवुड स्टार्स को दिया बड़ा सबक

एंटरटेनमेंट डेस्क. इंटरनेशनल सिंगर रिहाना शुक्रवार रात गुजरात के जामनगर में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल हुईं और शनिवार सुबह भारत से रवाना हो गईं। लेकिन जाते-जाते उनकी नर्म मिजाजी ने लोगों का दिल जीत लिया।

Gagan Gurjar | Published : Mar 2, 2024 8:51 AM IST / Updated: Mar 02 2024, 02:23 PM IST
16

शनिवार सुबह जब रिहाना जामनगर एयरपोर्ट से रवाना हो रही थीं तो उन्हें बेहद खुश देखा गया। वे इतनी मिलनसार नज़र आईं कि लोग उनकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं।

26

एयरपोर्ट पर रिहाना ने के हाथ में अंबानियों द्वारा दी गई पेंटिंग नज़र आई, जिस पर 'थैंक यू' लिखा था। रिहाना ने अपनी भारत यात्रा का अनुभव भी वहां मौजूद मीडिया के लोगों के साथ शेयर किया।

36

रिहाना ने पैपराजी के लोगों से कहा, "आई लव इंडिया। शो जबर्दस्त था। मैं वापस आना चाहूंगी।" रिहाना ने इस दौरान यह भी बताया कि बीते 8 साल में यह उनका पहला लाइव शो था।

46

एयरपोर्ट पर रिहाना को दो महिला पुलिस ऑफिसर्स का हाथ थामे देखा गया था। उन्होंने उनके प्रति आभार जताया है। उनका शुक्रिया अदा किया और उन्हें गले भी लगाया।

56

रिहाना ने एयरपोर्ट पर मौजूद पैपराजी के लोगों के साथ भी पोज दिए। इस दौरान वे एकदम सहज थीं और उनमें किसी तरह के नखरे नहीं दिख रहे थे। इंटरनेट यूजर्स उनके व्यवहार की तारीफ़ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

66

एयरपोर्ट पर रिहाना की नर्म मिजाजी देखकर एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "रिहाना मौसी का यही अंदाज़ अच्छा लगता है। जीरो एटीट्यूड। नाइस मौसी।" एक यूजर का कमेन्ट हैं, "अभी अगर करीना या आलिया होतीं तो इतना एटीट्यूड दिखातीं, जबकि हैं कुछ भी नहीं।" एक यूजर ने लिखा है, "बॉलीवुड वालों को सीखना चाहिए।"

और पढ़ें…

अंबानी फैमिली के बेहद खास हैं ये 10 बॉलीवुड स्टार, 4 हीरोइनें भी शामिल

प्रोड्यूसर संग सोना पड़ेगा.. काम के बदले एक्ट्रेस से हुई थी गंदी डिमांड

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos