
Bollywood Remake Of Nepali Movie: भारत का पड़ोसी मुल्क नेपाल तीन दिन से सुलग रहा है। वहां की सरकार गिर चुकी है और अब कमान सेना के हाथ में है। नेपाल, वो देश है, जहां भारत की तरह ही फ़िल्में बनाई जाती हैं। हम आपको बता रहे हैं उस ब्लॉकबस्टर नेपाली फिल्म के बारे में, जिसका हिंदी में रीमेक बना।इस फिल्म का टाइटल है 'साइनो'। 1988 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन उग्येन चोपेल ने किया था। बॉलीवुड फिल्मों में विलेन के तौर पर पहचान बना चुके डैनी डेन्जोंगपा ने इस फिल्म में लीड रोल निभाया था। उनके साथ तृप्ति नादकर बतौर एक्ट्रेस नज़र आई थीं।
'साइनो' की कहानी खुद डैनी डेन्जोंगपा ने लिखी थी और गोरखा फिल्म डायरेक्टर तुलसी घिमिरे ने इसके डायलॉग्स लिखे थे।। आपको यह जानकर और हैरानी होगी कि फिल्म के 6 से चार गानों को आवाज़ खुद डैनी डेन्जोंगपा ने दी थी और दो गाने उदित नारायण और आशा भोसले ने गाए थे।
इसे भी पढ़ें : ये हैं नेपाल की 10 सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों की तस्वीर
'साइनो' की कहानी आकाश (भुवन के. सी.) और तृप्ति (तृप्ति नादकर) के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों की शादी हो चुकी है और उनका एक बेटा बीनू (रक्ष्या मार्क) है। दोनों विदेश रहते हैं। लेकिन वहां की जिंदगी से ऊब चुके हैं और अपने वतन लौट आते हैं। तीनों ख़ुशी-ख़ुशी रहते हैं। इसी बीच शहर में आकाश का आशा नाम की महिला से नाजायज़ रिश्ता बन जाता है। अचानक एक दिन तृप्ति के पास पति की मौत की खबर आती है। तृप्ति और बीनू अकेले जिंदगी बिताते हैं और फिर एंट्री होती है डैनी की, जो आशा का पति है और उसने आकाश को अपनी पत्नी के साथ देखने के बाद उसे मारा है। लेकिन तृप्ति इस बात से तब तक अनजान रहती है, जब तक पुलिस आकर डैनी को अरेस्ट नहीं करती। कहानी में क्या ट्विस्ट और टर्न आते हैं और यह कहां जाकर रुकती है, इसलिए आपको फिल्म देखनी होगी।
'साइनो' के बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म के लिए डैनी को नेशनल अवॉर्ड मिला था। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो यह यूट्यूब पर उपलब्ध है। इसे एक से ज्यादा चैनल पर एचडी फ़ॉर्मेट में देखा जा सकता है।
'साइनो' की सफलता के बाद हिंदी में इसका रीमेक 'बंधू' नाम से बनाया गया। उग्येन चोपेल ने ही इसे डायरेक्ट किया था। डैनी ने इस फिल्म में भी लीड रोल निभाया था। उनके अलावा अभिषेक, गीतांजलि और फरीदा जलाल जैसे कलाकार भी फिल्म में दिखे थे। हालांकि, यह फ्लॉप ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। 1994 से 1996 के बीच टेलीकास्ट हुआ सीरियल 'अजनबी' भी साइनों पर बेस्ड था और इसमें भी डैनी डेन्जोंगपा लीड रोल में थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।