सफेद बाल-बढ़ा वजन, इस हाल में दिखी सारा अली खान की मां अमृता सिंह, ये सेलेब्स भी आए नजर, PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड सेलेब्स कई जगहों पर देखें गए। कुछ एयरपोर्ट पर तो कुछ डिनर करते नजर आए। तमन्ना भाटिया जहां अपनी न्यू सीरीज जी करदा के प्रमोशन के दौरान ढोल की थाप पर नाचती दिखीं तो काजोल की वेब सीरीज द ट्रायल देखने कई सेलेब्स पहुंचे।