महिला की बॉडी पर गंदा मजाक कर बिग बॉस में एल्विश यादव ने लिया था पंगा, अब आई एक नई मुसीबत

 Bigg Boss विनर एल्विश यादव पर विदेशाी लड़कियों, रेव पार्टी  आयोजित करने का आरोप लगा है। एल्विश पर सांप का ज़हर सप्लाई करने का भी आरोप है।   

एंटरटेनमेंट डेस्क, Serious allegations against Bigg Boss winner Elvish Yadav । बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) जीतकर सुर्खियों में आए मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर सांप का ज़हर बेचने का गंभीर आरोप लगा है। यूपी की नोएडा पुलिस ने एल्विश पर रेव और ड्रग पार्टी का आय़ोजन करने की एफआईआर दर्ज की है।
 एल्विश यादव पढ़ाई, नौकरी छोड़ बने यूट्यूबर

गुरुग्राम निवासी एल्विश यादव बिग बॉस में आने से पहले कई कंट्रोवर्सी में शामिल रह चुके हैं। एल्विश ने बी कॉम की पढ़ाई की है। उनके पिता कॉलेज में लेक्चरर है, वहीं एल्विश पर भी सरकारी नौकरी का प्रेशर था, लेकिन उन्होंने पेरेंटस की बातों के खिलाफ यूट्यूबर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था ।

Latest Videos

बिग बॉस के घर में हुआ पंगा

बिग बॉस ओटीटी के कंटस्टेंट रहते हुए एल्विश यादव की घरवालों के साथ खूब पंगा हुआ था । आशिका भाटिया की बीबी हाउस में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। इसके बाद आशिका और एल्विश के बीच जमकर विवाद हुआ था। एल्विश ने सभी मर्यादाओं को ताक में रखते हुए उनके फिगर को कार के बोनट से कम्पेयर किया था । इसके बाद आशिका ने बॉडी शेमिंग का आरोप लगातेहुए उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही थी ।
 

धुव्र राठी से कर चुके हैं पंगा

ध्रुव राठी के साथ भी एल्विश यादव पंगा ले चुके हैं। दोनों के बीच ट्विटर पर कहासुनी हुई थी । एल्विश ने ध्रुव राठी को को लेकर बड़ा खुलासा ( एक्सपोज़) करते हुए एक वीडियो भी अपलोड किया था। इसमें एल्विश ने राठी के सरकार के खिलाफ उनकी क्रिटिकल अप्रोच को लेकर मुद्दा बनाने की कोशिश की थी ।

अरमान मलिक की पर्सनल लाइफ पर किया कॉमेंट

एल्विश यादव एक दूसरे यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नियों को लेकर भद्दा कमेंट कर चुके हैं। बिग बॉस बिनर ने अरमान मलिक की दो वाइफ और उनके धर्म को लेकर कॉमेंट किया था। इसके बाद अरमान मलिक भड़क गए थे। जवाब में मलिक ने उन्हें एक ऑडियो नोट भेजते हुए कहा था कि वो हिंदू हैं और हिंदू रहेंगे।

ये भी पढ़ें-

अमित शाह के बेटे जय शाह ने किया ऐसा कौन सा काम, अमिताभ बच्चन हो गए मुरीद

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025