Breaking News : 30 साल के फिल्म मेकर की एक्सीडेंट के बाद मौत, रील बनाने में जुटे रहे तमाशबीन

Published : Nov 02, 2023, 03:13 PM ISTUpdated : Nov 02, 2023, 04:09 PM IST
Piyush Pal

सार

फिल्म मेकर पीयूष पाल की दिल्ली के हौज़ खास पुलिस स्टेशन के पास एक्सीडेंट हो गया था ।  काफी देर तक उनका खून  बहता रहा, वहीं यहां मौजूद तमाशबीन उनकी रील बनाने में जुटे रहे ।  इलाज के दौरान पीयूष की मौत हो गई है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, filmmaker Piyush Pal accident । बाइक एक्सीडेंट के बाद दिल्ली के फिल्म मेकर का सड़क पर खून बह रहा था। वहीं आसपास खड़े लोग तस्वीरें और वीडियो लेने में व्यस्त थे। एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक,  डॉक्युमेंट्री फिल्म मेकर पीयूष पाल ने एक अन्य बाइक को टक्कर मार दी और वे जमीन पर गिर गए थे। उनके चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आईं थी। इसके तत्काल बाद किसी ने उनकी मदद नहीं की थी । 

रील बनाने में जुटे लोग

30 साल के उभरते फिल्म मेकर पीयूष पाल ( Piyush Pal ) की दिल्ली के हौज़ खास पुलिस स्टेशन के पास एक्सीडेंट हो गया था । इस दौरान वह लगभग आधे घंटे तक सड़क पर पड़े रहे। उनके घावों से खून बहता रहा, तमाशबीनों ने अपना मोबाइल निकाल लिया और रील बनाने में जुट गए। पीयूष की किसी ने मदद नहीं, काफी देर बाद आखिरकार उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया ।
तमाशबीनों ने नहीं की मदद

आधे घंटे से अधिक समय तक पीयूष पाल सड़क पर घायल पड़े रहे। उनके बॉडी से खून बह रहा था । वहीं एक गवाह ने दावा किया कि पीयूष की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया, साथ ही यह भी कहा कि आसपास खड़े लोग तस्वीरें ले रहे थे तमाशबीन पीयूष के रील बनाने में जुटे रहे।

पीयूष का मोबाइल और बाइक का कैमरा गायब

हालांकि, पुलिस की जांच में कोई गवाह नहीं मिला है। पीयूष के दोस्त सनी ने आरोप लगाया कि एक्सीडेंट के बाद उसकी बाइक पर लगा गोप्रो कैमरा गायब था और यह भी दावा किया कि पीयूष का मोबाइल फोन भी नहीं मिला है

इलाज के दौरान हुई मौत

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक काफी देर बाद पीयूष की मदद करने के लिए कुछ लोग आगे आए। उन्हें एक ऑटो में बिठाया गया और पास के एक क्लिनिक में ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें प्रेस एन्क्लेव मार्ग पर पीएसआरआई मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में रेफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। बुधवार को ही पीयूष के उसके रिश्तेदारों को उनका शव सौंप दिया गया था। देर शाम दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

 

सिंगर ने उड़ाया इंदिरा गांधी की हत्या का मजाक? भड़की कंगना रनौत ने लगाई फटकार

PREV

Recommended Stories

2025 की 6 सबसे महंगी फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर रहीं डिजास्टर, लगाया 1100 करोड़+ का घाटा
Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज