2026 में रिलीज होंगी बड़े बजट की ये 10 फ़िल्में, 2 की लागत 'कांतारा' की कुल कमाई से भी ज्यादा

Published : Nov 03, 2025, 08:49 AM IST

2026 की अपकमिंग फिल्मों में कई ऐसी शामिल हैं, जिन पर मेकर्स ने भर-भर कर पैसा खर्च किया है। जानिए ऐसी ही 10 सबसे महंगी अपकमिंग फिल्मों के बी आरे में, जिनमें से 2 की लागत ‘कांतारा चैप्टर 1’ की भारत में अब तक की कमाई (लगभग 610 करोड़ रु.) से भी ज्यादा है…

PREV
110
1. किंग

बजट : लगभग 200 करोड़ रुपए

रिलीज डेट : 2026 (तारीख का ऐलान होना बाकी)

डायरेक्टर : सिद्धार्थ आनंद

स्टार कास्ट : शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन और सुहाना खान

जॉनर : एक्शन थ्रिलर

यह भी पढ़ें : King Teaser: 72 सेकंड में शाहरुख़ खान के 3 धांसू डायलॉग, ताबड़तोड़ एक्शन के बीच छा गए

210
2.रामायणम् : पार्ट 1

बजट : लगभग 800-900 करोड़ रुपए

रिलीज डेट : दिवाली 2026

डायरेक्टर : नितेश तिवारी

स्टार कास्ट : रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश और सनी देओल

जॉनर : पौराणिक एपिक ड्रामा

310
3.लव एंड वॉर

बजट : लगभग 200 करोड़ रुपए

रिलीज डेट : 14 अगस्त 2026

डायरेक्टर : संजय लीला भंसाली

स्टार कास्ट : रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल

जॉनर: रोमांटिक ड्रामा

410
4.AA22XA6 (वर्किंग टाइटल, तेलुगु)

बजट : लगभग 800 करोड़ रुपए

रिलीज डेट : 2026 (तारीख अभी तय नहीं)

डायरेक्टर : एटली कुमार

स्टार कास्ट : अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण

जॉनर : एक्शन-एडवेंचर साइंस फिक्शन

510
5.ड्रैगन (तेलुगु)

बजट : लगभग 500-600 करोड़ रुपए

रिलीज डेट : 2026 (तारीख अभी तय नहीं)

डायरेक्टर : प्रशांत नील

स्टार कास्ट : जूनियर एनटीआर, रुक्मणि वसंत, टोविनो थॉमस और अनिल कपूओर

जॉनर : एक्शन-क्राइम ड्रामा

610
6.भूत बंगला

बजट : लगभग 300 करोड़ रुपए

रिलीज डेट : 2026 (तारीख अभी तय नहीं)

डायरेक्टर : प्रियदर्शन

स्टार कास्ट : अक्षय कुमार, तब्बू, परेश रावल और वामिका गब्बी

जॉनर : हॉरर कॉमेडी

710
7.टॉक्सिक (कन्नड़)

बजट : लगभग 300 करोड़ रुपए

रिलीज डेट : 19 मार्च 2026

डायरेक्टर : गीतू मोहनदास

स्टार कास्ट : यश, नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, रुक्मणि वसंत और अक्षय ओबेरॉय।

जॉनर : पीरियड गैंगस्टर ड्रामा

810
8. द पैराडाइज (तेलुगु)

बजट : लगभग 150 करोड़ रुपए

रिलीज डेट : 26 मार्च 2026

डायरेक्टर : श्रीकांत ओडेला

स्टार कास्ट : नानी और सोनाली कुलकर्णी

जॉन : एक्शन-एडवेंचर ड्रामा

910
9.जेलर 2 (तमिल)

बजट : लगभग 150 करोड़ रुपए

रिलीज डेट : 2026 (तारीख तय नहीं)

डायरेक्टर : नेल्सन दिलीपकुमार

स्टार कास्ट : रजनीकांत

जॉनर : एक्शन-थ्रिलर

1010
10.पराशक्ति (तमिल)

बजट : लगभग 150-250 करोड़ रुपए

रिलीज डेट : 14 जनवरी 2026

डायरेक्टर : सुधा कोंगरा

स्टार कास्ट : रवि मोहन, शिवकार्तिकेयन, अथर्व, श्रीलीला, राणा दग्गुबती और अब्बास।

जॉनर : पॉलिटिकल पीरियड ड्रामा

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories