2026 में रिलीज होंगी बड़े बजट की ये 10 फ़िल्में, 2 की लागत 'कांतारा' की कुल कमाई से भी ज्यादा

Published : Nov 03, 2025, 08:49 AM IST

2026 की अपकमिंग फिल्मों में कई ऐसी शामिल हैं, जिन पर मेकर्स ने भर-भर कर पैसा खर्च किया है। जानिए ऐसी ही 10 सबसे महंगी अपकमिंग फिल्मों के बी आरे में, जिनमें से 2 की लागत ‘कांतारा चैप्टर 1’ की भारत में अब तक की कमाई (लगभग 610 करोड़ रु.) से भी ज्यादा है…

PREV
110
1. किंग

बजट : लगभग 200 करोड़ रुपए

रिलीज डेट : 2026 (तारीख का ऐलान होना बाकी)

डायरेक्टर : सिद्धार्थ आनंद

स्टार कास्ट : शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन और सुहाना खान

जॉनर : एक्शन थ्रिलर

यह भी पढ़ें : King Teaser: 72 सेकंड में शाहरुख़ खान के 3 धांसू डायलॉग, ताबड़तोड़ एक्शन के बीच छा गए

210
2.रामायणम् : पार्ट 1

बजट : लगभग 800-900 करोड़ रुपए

रिलीज डेट : दिवाली 2026

डायरेक्टर : नितेश तिवारी

स्टार कास्ट : रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश और सनी देओल

जॉनर : पौराणिक एपिक ड्रामा

310
3.लव एंड वॉर

बजट : लगभग 200 करोड़ रुपए

रिलीज डेट : 14 अगस्त 2026

डायरेक्टर : संजय लीला भंसाली

स्टार कास्ट : रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल

जॉनर: रोमांटिक ड्रामा

410
4.AA22XA6 (वर्किंग टाइटल, तेलुगु)

बजट : लगभग 800 करोड़ रुपए

रिलीज डेट : 2026 (तारीख अभी तय नहीं)

डायरेक्टर : एटली कुमार

स्टार कास्ट : अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण

जॉनर : एक्शन-एडवेंचर साइंस फिक्शन

510
5.ड्रैगन (तेलुगु)

बजट : लगभग 500-600 करोड़ रुपए

रिलीज डेट : 2026 (तारीख अभी तय नहीं)

डायरेक्टर : प्रशांत नील

स्टार कास्ट : जूनियर एनटीआर, रुक्मणि वसंत, टोविनो थॉमस और अनिल कपूओर

जॉनर : एक्शन-क्राइम ड्रामा

610
6.भूत बंगला

बजट : लगभग 300 करोड़ रुपए

रिलीज डेट : 2026 (तारीख अभी तय नहीं)

डायरेक्टर : प्रियदर्शन

स्टार कास्ट : अक्षय कुमार, तब्बू, परेश रावल और वामिका गब्बी

जॉनर : हॉरर कॉमेडी

710
7.टॉक्सिक (कन्नड़)

बजट : लगभग 300 करोड़ रुपए

रिलीज डेट : 19 मार्च 2026

डायरेक्टर : गीतू मोहनदास

स्टार कास्ट : यश, नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, रुक्मणि वसंत और अक्षय ओबेरॉय।

जॉनर : पीरियड गैंगस्टर ड्रामा

810
8. द पैराडाइज (तेलुगु)

बजट : लगभग 150 करोड़ रुपए

रिलीज डेट : 26 मार्च 2026

डायरेक्टर : श्रीकांत ओडेला

स्टार कास्ट : नानी और सोनाली कुलकर्णी

जॉन : एक्शन-एडवेंचर ड्रामा

910
9.जेलर 2 (तमिल)

बजट : लगभग 150 करोड़ रुपए

रिलीज डेट : 2026 (तारीख तय नहीं)

डायरेक्टर : नेल्सन दिलीपकुमार

स्टार कास्ट : रजनीकांत

जॉनर : एक्शन-थ्रिलर

1010
10.पराशक्ति (तमिल)

बजट : लगभग 150-250 करोड़ रुपए

रिलीज डेट : 14 जनवरी 2026

डायरेक्टर : सुधा कोंगरा

स्टार कास्ट : रवि मोहन, शिवकार्तिकेयन, अथर्व, श्रीलीला, राणा दग्गुबती और अब्बास।

जॉनर : पॉलिटिकल पीरियड ड्रामा

Read more Photos on

Recommended Stories