किसी ने मोटापे तो किसी ने रंग के कारण झेला रिजेक्शन, जानें इन 8 हीरोइनों के करियर से जुड़ा काला सच

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने किसी ना किसी वजह से रिजेक्शन झेला। इनसे में कुछ का करियर तो बर्बाद हो गया लेकिन कुछ मोर्चे पर डटी रही और इंडस्ट्री में नाम कमाया। जानें इन्हीं एक्ट्रेसेस के बारे में…

Rakhee Jhawar | Published : Feb 10, 2023 1:56 PM IST
18

हाल में ही एक इंटरव्यू में समीरा रेड्डी ने बताया था कि एक गाने की शूटिंग करने के लिए उन्हें दिनभर सिर्फ एक इडली खाकर गुजारा करना पड़ा था। दरअसल, ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि उन्हें वजन बढ़ने का डर था और उस वक्त ये जरूरी थी। आपको बता दें कि समीरा का बॉलीवुड करियर फ्लॉप ही रहै।

28

बात शिल्पा शिरोडकर की करें। कई सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर के बावजूद शिल्पा का करियर फ्लॉप साबित हुआ। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद उनका वजन बढ़ गया और धीरे-धीरे उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गई। अब वह गुमनाम जिंदगी गुजार रही हैं।

38

शमिता शेट्टी ने ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बतें से डेब्यू किया। इनका करियर मोटापे या फिर रंग की वजह से बर्बाद नहीं हुआ बल्कि खुद की गलती से खत्म हुआ। दरअसल, हिट फिल्म से डेब्यू करने के बाद शमिता ज्यादा से ज्यादा फिल्में करना चाहती थी और इसी वजह से उन्होंने कुछ ऐसी फिल्मों को चुना जो फ्लॉप हुई और इनका करियर भी खत्म हो गया। 
 

48

सालों से फिल्मों से दूर बिपाशा बसु को भी रंगभेद झेलना पड़ा था। कई बार वह इसके कारण डिप्रेस भी हुई, लेकिन फिर उन्होंने खुद का ऐसा मेकओवर किया कि सभी चौक गए। उन्होंने कई हिट फिल्में भी दी। 

58

सदाबहार एक्ट्रेस रेखा को अपने करियर के शुरुआती दौर में रंग और मोटापे की वजह से खूब खरी-खोटी सुननी पड़ी थी। हालांकि, रेखा अपने मोर्चे पर डटी रही और खुद के दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाया। 

68

बात प्रियंका चोपड़ा की करें तो इन्हें भी रंग की वजह से काफी कुछ झेलना पड़ा था। प्रियंका को स्कूल में बच्चे रंग की वजह से छेड़ते थे। फिल्मी करियर के शुरुआती दिनों भी उन्हें कुछ रिजेक्शन झेलना पड़ा, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और टॉप की एक्ट्रेसेस में अपना नाम शामिल किया।

78

शांतिप्रिया को बॉलीवुड में अपने करियर के शुरुआती दिनों में रंगभेद का सामना करना पड़ा था। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि गोरा दिखने के लिए वह पाउडर लगाती थी। बॉलीवुड में उनका करियर फ्लॉप रहा। अब वह एक्टिंग की दुनिया से दूर है।

88

विद्या बालन अपने वजन की वजह से खूब ट्रोल हुई। विद्या ने इसपर कई बार रिएक्ट भी किया और कहा कि लोग हाल चाल जानने की जगह वजन के बारे में बात करते थे। कहा जाता है कि एक वक्त ऐसा भी आया भी जब वे काफी प्रेशर महसूस करने लगी थी। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया। 

ये भी पढ़ें..

वो कौन सा डर था जिसकी वजह से दिनभर भूखी रहती थी समीरा रेड्डी, बताया किस तरह का मानसिक तनाव झेला

आखिर क्यों ब्लॉकबस्टर फिल्म से डेब्यू करने वाली शमिता शेट्टी का करियर हुआ FLOP, बताया कहां हुई चूक

एक-दूसरे के बाल नोंचने वाली रवीना टंडन-करिश्मा कपूर के बीच अब कैसी है दोस्ती, मोहरा गर्ल का खुलासा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos