शर्वरी का धमाकेदार अवतार, 'अल्फा' में दिखेगा एक्शन का जलवा

Published : Feb 25, 2025, 09:32 AM IST
sharvari-wagh-battle-ropes-workout

सार

शर्वरी, 'मुंजा', 'महाराज' और 'वेदा' जैसी फिल्मों के बाद अब YRF स्पाई यूनिवर्स की 'अल्फा' में धमाका करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी जबरदस्त फिटनेस की झलक दिखाई है, जिससे उनके एक्शन अवतार की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

2024 शर्वरी के लिए गेम-चेंजर साल साबित हो रहा है। ₹100 करोड़ क्लब में शामिल 'मुंजा ', ग्लोबल हिट 'महाराज' और एक्शन थ्रिलर 'वेदा' के बाद, शर्वरी अब अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट – वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स फिल्म ‘अल्फा’ के लिए तैयार हो रही है।

आलिया भट्ट के साथ शूट कर रही शर्वरी की जबरदस्त फिटनेस सभी का ध्यान खींच रही है। हाल ही में उसने सोशल मीडिया पर बैटल रोप्स वर्कआउट की एक झलक शेयर करते हुए लिखा, “आज बैटल रोप्स, जल्द ही #अल्फा के लिए तैयार 💥💣 #MondayMotivation”

 

 

‘द रेलवे मैन’ फेम शिव रवैल द्वारा निर्देशित ‘अल्फा’ २५ दिसंबर २०२५ को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। शर्वरी की ‘गर्ल-नेक्स्ट-डोर’ से लेकर एक्शन स्टार बनने की यह यात्रा बेहद प्रेरणादायक है!

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह