Shekhar Kapoor Won Award: 'व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट' के लिए शेखर कपूर को ब्रिटिश नेशनल अवॉर्ड, जानें और क्या है खास

Published : Jul 06, 2023, 03:39 AM IST
shkhar kapoor

सार

Shekhar Kapoor Won Award: शेखर कपूर को ब्रिटिश नेशनल अवार्ड्स की ओर से बेस्ट डायरेक्टर के सम्मान से नवाजा गया है। शेखर कपूर को उनकी फिल्म ‘व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया है। 

एंटरटेनमेंट न्यूज। फिल्मी दुनिया में भारत के दिग्गज निर्देशकों में शुमार शेखर कपूर ने विदेशों में भी परचम लहरा दिया है। हाल ही रिलीज उनकी फिल्म 'व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट' के लिए ब्रिटिश नेशनल अवार्ड्स की ओर से शेखर कपूर को बेस्ट डायरेक्टर के लिए पुरस्कृत किया गया है।  

Shekhar kapoor won British National Award: दुनिया भर में मिला बेहतर रिस्पॉन्स
फिल्मी दुनिया में शेखर कपूर बड़ा नाम है। शेखर कपूर ने पिछले कुछ वर्षों में ऐसी फ़िल्म बनाई हैं जिसके जरिए प्रशंसकों के बीच कल्ट स्टेटस हासिल किया है। शेखर कपूर की डायरेक्ट की गई फिल्म 'व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट' को यूके, यूएसए और भारत में एक साथ रिलीज़ किया गया था। फिल्म को दुनिया भर में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। 

ये भी पढ़ें. अवार्ड नाइट में दिशा पाटनी ने लूटी महफिल, वायरल वीडियो में देखें 4 एक्ट्रसेस का जलवा

British National Award: 9 कैटेगरीज में नॉमिनेट हुई फिल्म
शेखर कपूर की फिल्म 'व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट' को ब्रिटिश नेशनल अवॉर्ड्स में कुल 9 कैटेगरीज में नॉमिनेट किया गया। इनमें से चार कैटेगरी में फिल्म ने अवॉर्ड हासिल किए। फिल्म को बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ब्रिटिश फ़िल्म, बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए अवॉर्ड दिया गया। शेखर कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस और फिल्म से जुड़े सभी सदस्य को धन्यवाद दिया है। 

ये भी पढ़ें. सलमान खान के हाथों में दिखा जाम ! आइफा अवार्ड नाइट के बाद हुई जमकर मस्ती, वायरल हो रहा वीडियो

British National Award to Shekhar kapoor: ऑस्कर भी जीत चुके हैं शेखर कपूर
भारतीय सिनेमा में शेखर कपूर हमेशा लीक से हटकर अलग फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्में सिनेमा के स्तर को उठाती हैं. शेखर कपूर की फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ हिन्दी सिनेमा के लिए किसी मिसाल से कम नहीं है। इंटरनेशनल स्टेज की बात करें तो उनकी फिल्म 'एलिजाबेथ और एलिजाबेथ: द गोल्डन एज' के लिए उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड तक मिला है।

शेखर कपूर ने कई दिग्गज स्टार्स के साथ किया काम
शेखर कपूर ने भारतीय सिनेमा के साथ ही हॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। शेखर ने केट ब्लैंनचेट, एड़ी रेडमयने और हीथ लेजर जैसे बड़ी हॉलीवुड स्टार्स के साथ काम किया है। फिलहाल वह अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘मासूम’ के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। शेखर कपूर को हाल ही में आईजीएफ के यूके-इंडिया अवॉर्ड्स में 'यूके-इंडिया रिलेशंस में लाइफटाइम कंट्रीब्यूशन अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

PREV

Recommended Stories

2025 IMDb Highest Rated Films: टॉप 10 में साउथ का दबदबा, बॉलीवुड की सिर्फ 1 मूवी
Lionel Messi से मिलने बेटे अबराम संग पहुंचे शाहरुख़ खान, देखें Viral Video