सिड-कियारा का घर के ग्रैंड वेलकम का VIDEO वायरल, भड़के लोग बोले- अब क्या सुहागरात भी दिखाओंगे

Published : Feb 09, 2023, 01:01 PM IST
sidharth malhotra kiara advani delhi home video viral netizens slam media saying kya abb suhagraat bhi dikhaoge hume

सार

सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी नई नवेली दुल्हनिया को लेकर दिल्ली वाले घर पहुंच चुके हैं, जहां उनका ढोल के साथ स्वागत किया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आया। लोगों का कहना है कि कहीं तो प्राइवेसी दो।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) अपनी पत्नी कियारा अडवाणी (Kiara Advani) के साथ दिल्ली अपने घर पहुंच गए हैं। उन्हें बीती रात दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और उन्होंने पैपराजी को मिठाई भी बांटी। लेकिन नेटिजन्स को लगता है कि मीडिया ने अपनी सीमा पार कर दी, जब उन्होंने उनके घर की फुटेज ली, जहां ढोल के साथ न्यूली मैरिड कपल का भव्य स्वागत हो रहा था। लोगों का कहना है कि कहीं तो प्राइवेसी रहने देनी चाहिए। बता दें कि सिड के घर के बाहर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है जैसे ही कपल घर पहुंचा तो ढोल बजाकर उनका स्वागत किया गया। वहीं, ढोल की थाप पर सिड-कियारा भी नाचते नजर आए। हालांकि, यह वायरल वीडियो कुछ लोगों को पसंद नहीं आया। लोगों का कहना है कि मीडिया को लोगों की प्राइवेसी का ध्यान रखना चाहिए।

 

 

कियारा-सिड का वीडियो देख भड़के लोग

सिड-कियारा के घर का वायरल वीडियो देख एक शख्स ने लिखा- उनके घर तक पीछा करना बंद करो? आप लोगों के पास अब पर्याप्त सामग्री है, प्लीज उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें? एक ने भड़ास निकालते हुए लिखा- आप लोग उनकी निजता में दखल दे रहे हैं। घटिया मीडिया, शर्म करो। एक अन्य ने लिखा- उनकी प्राइवेसी में दखल देना बंद करो। एक ने लिखा- अब क्या हमें सुहागरात भी दिखाओंगे। इसी तरह कईयों ने कमेंट्स किए।

9 फरवरी को होगा दिल्ली में रिसेप्शन

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की शादी 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई। उनकी शादी घरवाले, करीबी और बॉलीवुड से जुड़े कुछ दोस्त भी शामिल हुए थे। कहा जा रहा है कि सिड की बरात में करन जौहर ने जमकर डांस किया और वे काफी उत्साहित भी नजर आए। वहीं, शाहिद कपूर ने भी पत्नी मीरा राजपूत के साथ खूब डांस किया। शादी कर सिड अपनी दुल्हनिया कियारा के साथ दिल्ली पहुंच गए। दिल्ली उनका घर है और यहां पर शादी के बाद की कुछ रस्में कपल निभाएगा। बता दें कि गुरुवार रात को दिल्ली की एक होटल में कपल का वेडिंग रिसेप्शन होगा। इस रिसेप्शन में ज्यादातर परिवारवाले, रिश्तेदार और करीबी दोस्त शामिल होंगे। दिल्ली के बाद कपल मुंबई में भी एक ग्रैंड रिसेप्शन ऑर्गेनाइज करेगा, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स शामिल होंगे।

 

ये भी पढ़ें..

स्मृति ईरानी की बेटी शनेल को लगी हल्दी-मेहंदी, 500 साल पुराने इस किले में धूमधाम से होगी शादी, PHOTOS

ढोल के साथ हुआ कियारा-सिड का दिल्ली वाले घर में ग्रैंड वेलकम, खूब नाचे नए दूल्हा-दुल्हन, 6 PHOTOS

सलमान खान ने बनाई 13 फिल्में, जानें BOX OFFICE पर कितनी पिटीं और कितनी रही HIT

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह