Sonnalli Seygall Wedding Reception: राय लक्ष्मी ने लूटी महफिल, पत्नी संग दिखे राजकुमार राव, PHOTOS

Sonnalli Seygall Wedding Reception: फिल्म प्यार का पंचनामा की एक्ट्रेस सोनाली सहगल हाल ही में शादी के बंधन में बंधी। उन्होंने अपने लॉन्गटाइम व्बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी से मुंबई में शादी। बीती रात कपल ने वेडिंग रिसेप्शन दिया, जिसकी फोटोज सामने आई हैं।

Rakhee Jhawar | Published : Jun 9, 2023 6:52 AM IST
19

बीती रात मुंबई में सोनाली सहगल और आशीष सजनानी ने अपनी शादी का रिसेप्शन दिया। इस मौके जहां साउथ एक्ट्रेस राय लक्ष्मी ने अपनी अदाओं और स्टाइल महफिल लूटी वहीं, राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा के साथ नजर आए।

29

सोनाली सहगल अपने रिसेप्शन में सिल्वर कलर का लहंगा और मैचिंग ज्वैलरी कैरी किए नजर आईं। उन्होंने मुस्कराते हुए कैमरामैन को पोज दिए।

39

सोनाली सहगल के वेडिंग रिसेप्शन में शमा सिकंदर इस मौके पर अपने विदेशी पति के साथ नजर आई। शमा ने डार्क गोल्डन कलर का लहंगा कैरी कर रखा था। उनके बाल खुले थे और वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

49

करण वी ग्रोवर पत्नी पॉपी जब्बाल के साथ सोनाली सहगल के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुए। इस मौके पर कपल ने फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए।

59

सोनाली सहगल और आशीष सजनानी के वेडिंग रिसेप्शन में सुमोना चक्रवर्ती और अनुष्का रंजन भी स्पॉट हुए। दोनों ही डार्क कलर के आउटफिट में नजर आईं।

69

टीवी सीरियल अनुपमा में लीड रोल प्ले कर रहे सुंधाशु पांडे भी त्नी के साथ सोनाली सहगल के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हुए।

79

सोनाली सहगल के वेडिंग रिसेप्शन में फिल्म आदिपुरुष में लक्ष्मण का रोल प्ले कर रहे सनी सिंह भी नजर आए। वहीं, दिव्या अग्रवाल अपने मंगेतर के साथ स्पॉट हुईं।

89

टीवी एक्टर रवि दुबे भी सोनाली सहगल के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे। वहीं, आदित्य शील पत्नी अनुष्का रंजन संग दिखाई दिए।

99
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos