श्रीदेवी की 'तीसरी बेटी', कौन है ये पाकिस्तानी हसीना?

Published : Oct 23, 2024, 07:41 PM ISTUpdated : Oct 23, 2024, 07:42 PM IST
Sajal Ali Sridevi

सार

श्रीदेवी अपनी दो बेटियों जान्हवी और ख़ुशी के अलावा एक और बेटी मानती थीं। ये कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली हैं, जिनके साथ फिल्म 'मॉम' के दौरान श्रीदेवी का गहरा रिश्ता बन गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. श्रीदेवी को भारतीय सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार कहा जाता था। वे दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी फ़िल्में आज भी दर्शकों को खूब एंटरटेन करती हैं। सिर्फ प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं, उनकी पर्सनल लाइफ भी लोगों के बीच खूब चर्चा में रही है। खास बात यह है कि वे रिश्ते बड़ी शिद्दत के साथ निभाती थीं, फिर चाहे वह पर्सनल लाइफ से जुड़ा हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ से। सभी जानते हैं कि श्रीदेवी की दो बेटियां हैं जान्हवी कपूर और ख़ुशी कपूर। लेकिन यह बात कम ही लोग जानते होंगे कि श्रीदेवी की एक बेटी और है, जो पाकिस्तानी टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है।

कौन है श्रीदेवी की यह तीसरी बेटी?

दरअसल, पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस है, जिसे श्रीदेवी अपनी तीसरी बेटी बताती थीं। हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वे कोई और नहीं, बल्कि पाकिस्तानी अदाकारा सजल अली हैं। सजल ने 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'मॉम' में श्रीदेवी की सौतेली बेटी का रोल किया था। लेकिन इस दौरान दोनों के बीच ऐसी बॉन्डिंग बनी कि श्रीदेवी सजल को अपनी बेटी की तरह ही ट्रीट करने लगी थीं। उन्होंने एक बातचीत के दौरान सजल को अपनी तीसरी बेटी बताया था।

श्रीदेवी ने सजल अली को लेकर आखिर क्या कहा था?

श्रीदेवी ने 2017 में फिल्म 'मॉम' के प्रमोशन के दौरान खुलकर सजल अली के प्रति अपनी फीलिंग जाहिर की थीं। उन्होंने कहा था, "सजल मेरी तीसरी बेटी की तरह है। अब मेरी एक और बेटी है।" श्रीदेवी का वह स्टेटमेंट आज भी मीडिया में वायरल होता है और रिपोर्ट्स में सजल अली को उनकी तीसरी बेटी ही बताया जाता है।

सजल अली भी श्रीदेवी को मां ही मानती थीं

सजल अली भी असल लाइफ में श्रीदेवी को मां ही मानती थीं। फ़रवरी 2018 में जब दुबई से श्रीदेवी के अचानक निधन की खबर आई तो सजल टूट गई थीं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द बयां करते हुए लिखा था, "मैं सदमे में हूं। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने अपनी मां को फिर से खो दिया।"

कौन हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली

30 साल की सजल अली पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और सबसे सफल एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। 2009 से वे बतौर एक्ट्रेस काम कर रही हैं। उनका पहला टीवी शो 'नादानियां' था, जो Geo TV पर टेलीकास्ट हुआ था। इसके बाद उन्हें पाकिस्तानी टीवी पर 'सिंफ-ए-आलम', 'इश्क-ए-ला', 'यकीन का सफ़र' और 'कुछ अनकही' जैसे शोज में देखा जा चुका है।

और पढ़ें…

कौन है यह एक्ट्रेस, जो अगली फिल्म के लिए हर मिनट 1.5 करोड़ रुपए कर रही चार्ज?

अमिताभ बच्चन से बस 12 साल बड़ी उनकी सास! जानिए ससुराल में और कौन-कौन?

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह