सार

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' में श्रद्धा कपूर करेंगी आइटम नंबर। रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रद्धा 5 करोड़ रुपए फ़ीस लेंगी। दिशा पाटनी और तृप्ति डिमरी को पछाड़कर श्रद्धा को चुना गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' की रिलीज का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। इसके लिए 50 दिन से भी कम का समय बचा है। मेकर्स इस फिल्म को बड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि पिछली बार ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर 'स्त्री 2' में मुख्य किरदार में नज़र आईं श्रद्धा कपूर 'पुष्पा 2' में आइटम नंबर करने जा रही हैं। कहा जा रहा है कि 'पुष्पा' के पहले पार्ट में जैसा आइटम नंबर सामंथा रुथ प्रभु ने किया था, वैसा ही दूसरे पार्ट में श्रद्धा कपूर करने जा रही हैं। इतना ही नही, श्रद्धा कपूर की फीस को लेकर भी जानकारी सामने आई है।

'पुष्पा 2' के आइटम नंबर के लिए कितनी फीस ले रहीं श्रद्धा कपूर?

रिपोर्ट्स की मानें तो 'पुष्पा 2' में आइटम नंबर के लिए श्रद्धा कपूर की फीस 5 करोड़ रुपए है। अगर 'पुष्पा' के पहले पार्ट में सामंथा रुथ प्रभु के आइटम नंबर 'ऊ अंटावा' को देखें तो इस गाने की ड्यूरेशन 3.49 मिनट थी। माना जा रहा है कि 'पुष्पा 2' में श्रद्धा कपूर आइटम नंबर भी लगभग इसी अवधि का होगा। अगर ऐसा होता है और श्रद्धा की फीस को लेकर आ रही खबर सही है तो ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि वे 'पुष्पा 2' के लिए प्रति मिनट 1.5 करोड़ रुपए चार्ज कर रही हैं।

दो हीरोइनों को पछाड़ श्रद्धा कपूर ने मारी बाजी!

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'पुष्पा 2 : द रूल' के आइटम नंबर के लिए पहले दिशा पाटनी या तृप्ति डिमरी के नाम पर विचार किया जा रहा था। लेकिन श्रद्धा कपूर को चुन लिया गया। बताया जा रहा है कि श्रद्धा के मजबूत फैन बेस और उनकी हालिया फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता के चलते मेकर्स ने यह फैसला लिया है।

'पुष्पा 2 : द रूल' की रिलीज डेट

सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा 2 : द रूल' 6 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहाद फाजिल, प्रकाश राज, जगदीश प्रताप भंडारी, जगपति बाबू और सुनील जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है। ख़बरों की मानें तो फिल्म का निर्माण 500 करोड़ रुपए में हुआ है और यह रिलीज से पहले ही थिएट्रिकल और नॉन थिएट्रिकल राइट्स से 1085 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।

और पढ़ें…

अमिताभ बच्चन से बस 12 साल बड़ी उनकी सास! जानिए ससुराल में और कौन-कौन?

कौन है 11 साल का यह बच्चा, जिसके लिए पापा ने खरीदी 2.5 करोड़ की कार!