Tishaa Kumar का इस वजह से टला अंतिम संस्कार, 20 साल में कैंसर से हुई मौत

T-Series के मालिक भूषण कुमार की कजिन तिशा कुमार का 18 जुलाई को कैंसर की वजह से निधन हो गया था । उनका अंतिम संस्कार 22 जुलाई को मुंबई में किया जाएगा। इसी दिन एक प्रार्थना सभा भी आयोजित की गई है।

 

Rupesh Sahu | Published : Jul 21, 2024 1:14 PM IST / Updated: Jul 22 2024, 01:12 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, tishaa kumar Funeral postponed by a day । टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार के कजिन ब्रदर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार ( Tishaa Kumar ) का 18 जुलाई को कैंसर की वजह से जर्मनी में निधन हो गया था । वह महज 20 साल की थीं। उनके माता-पिता कृष्ण कुमार और तान्या सिंह जर्मनी में तिशा का इलाज करा रहे थे ।

फ्लाइट लेट होने की वजह से टल गया अंतिम संस्कार

Latest Videos

तिशा का अंतिम संस्कार 21 जुलाई शाम 5 बजे विले पार्ले श्मशान घाट में किया जाना था। हालांकि जर्मनी से उसके पार्थिव शरीर को लाने वाली फ्लाइट शहर में सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण मुंबई में नहीं उतर सकी थी । इससे पहले ये जानकारी थी कि ये फ्लाइट दिल्ली पहुंच चुकी है। लेकिन फिर इसे अहमदाबाद की तरफ मोड़ दिया गया था। इससे पहले तिशा के अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी कर ली गईं थीं। लोग कृष्ण कुमार के घर पहुंचने लगे थे, लेकिन पार्थिव देह मुंबई नहीं पहुंच पाने के वजह से रिलेटिव वापस घरों को लौट गए हैं ।

अब सोमवार को होगा तिशा का अंतिम संस्कार

तिशा की देह मुंबई में देर से पहुंचने की वजह से उनके माता-पिता ने फैसला किया है कि अंतिम संस्कार अब 22 जुलाई की सुबह 10 बजे किया जाएगा। ये पहले की तरह विले पार्ले के श्मशान घाट में ही किया जाएगा। इस बीच, होटल सहारा स्टार (अंधेरी ईस्ट) में 22 जुलाई को शाम 4 बजे से 5 बजे के बीच दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की गई है। इसमें बॉलीवुड से कई लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

तिशा का जन्म 6 सितंबर 2003 को कृष्ण कुमार और तान्या सिंह के घर हुआ, जो म्यूजिक डायरेक्टर अजीत सिंह की बेटी और एक्ट्रेस नताशा सिंह की बहन हैं।

ये भी पढ़ें- 

नसीरुद्दीन शाह की दूसरी बीवी कैसे बनीं रत्ना पाठक, फिल्म जैसी है यह LOVE STORY!

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम