
एंटरटेनमेंट डेस्क, The Great Gambon passed away । हॉलीवुड की पॉप्युलर फ्रैंचाइजी हैरी पॉटर में प्रोफेसर डंबलडोर का किरदार निभाने वाले एक्टर माइकल गैम्बन अब इस दुनिया में नहीं रहे । माइकल की वाइफ लेडी गैम्बन और उनके बेटे फर्गस ने बताया कि गैम्बन का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है। ग्रेट एक्टर के निधन से परिवार और फैंस में शोक का माहौल है। गैम्बन बच्चों में वे खासे लोकप्रिय थे। हैरी पॉटर में प्रोफेसर डंबलडोर के रूप में उन्हों बेहद पसंद किया गया था ।
गैम्बन के पत्नी-बेटे ने जारी किया बयान
हॉलीवुड एक्टर माइकल गैम्बन की टीम की तरफ से दिए गए स्टेटमेंट में उनकी पत्नी और बेटे फर्गस ने लिखा कि ' आप सभी को ये इंफर्मेशन देते हुए हम खुद बेहद दर्द से गुज़र रहे हैं । लेकिन ये सच है कि सर माइकल गैम्बन का निधन हो गया है। वे अब इस दुनिया में नहीं रहे । लविंग फादर और हसबैंड माइकल का निधन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुआ। पत्नी एन और बेटा फर्गस उस समय उनके साथ थे। गैम्बन का निधन निमोनिया की वजह से हुआ है। वे 82 वर्ष के थे । हम सभी आपसे ये अपील करते हैं कि इस मुश्कल घड़ी में प्राइवसी दें। आप सभी के सपोर्ट और लविंग मैसेज के लिए शुक्रिया.'।
ड्रामा से शुरु किया एक्टिंग करियर
माइकल गैम्बन को उनके फैंस 'द ग्रेट गैम्बन' कहकर बुलाते हैं । माइकल गैम्बन थिएटर के मंझे हुए आर्टिस्ट थे । वे कई सुपरहिट ड्राम का पार्ट रहे हैं। इसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। गैम्बन ने टीनऐज में ही खुद को टेलेंट को पहचान लिया था, वे तकरीबन 15 साल की उम्र से ही ड्राम में पार्टीसिपेट करने लगे थे। कुछ छोटे प्रोडक्शन में काम करने के बाद उन्होंने अपने एक्टिंग के हुनर को निखारा था । द ग्रेट गैम्बन का जन्म साल 1940 में आयरलैंड के डबलिन में हुआ था। सेकंड वर्ल्ड वार के दौरान उनकी पूरी फैमिली लंदन आ गई थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।