आखिरकार 5 महीने बाद हॉलीवुड राइटर्स की खत्म हुई हड़ताल, लेकिन अभी भी फंसा है एक पेंच

Hollywood Writers Body Agrees To End Strike. राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका के लीडर्स ने प्रोडक्शन स्टूडियो के साथ हुए वेतन समझौते को स्वीकार करते हुए मंगलवार को हॉलीवुड को ठप करने वाली हड़ताल को वापस ले लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. हॉलीवुड लेखकों की हड़ताल लंबे समय से चर्चा में थी। इस हड़ताल ने हॉलीवुड में कामकाज को पूरी तरह से ठप कर दिया था। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका के लीडर्स ने प्रोडक्शन स्टूडियो के साथ वेतन समझौते को एक्सेप्ट करते हुए मंगलवार को हड़ताल वापस लेने का फैसला किया। बता दें कि ये हड़ताल पिछले 5 महीने से जारी थी और इसकी वजह से हॉलीवुड का पूरा कामकाज ठप पड़ गया था। एक बयान में कहा गया कि पॉवरफुल राइटर्स यूनियन के निदेशक मंडल ने समझौते की सिफारिश करने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया। लॉस एंजिल्स समय के अनुसार हड़ताल बुधवार को 12:01 बजे खत्म हुई।

हड़ताल को लेकर अक्टूबर में होगा खास फैसला

Latest Videos

हॉलीवुड राइटर्स की हड़ताल को लेकर यूनियन का कहना है कि यूनियन के करीब 11500 मेंबर्स को प्रस्ताव स्वीकार है या नहीं इसका अंतिम फैसला 2 से 9 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। कहा तो यह भी जा रहा है कि डील को स्क्रीन राइटर्स द्वारा रिजेक्ट भी किया जा सकता है। लेकिन इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट्स का मानना है कि डील को ना मानना एक औपचारिकता होगी और प्रक्रिया पूरी होने के दौरान रूके हुए टीवी और फिल्म से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम फिर से शुरू हो सकता है।

हॉलीवुड राइटर्स ने हड़ताल

आपको बता दें कि इसी साल मई के शुरुआत में हॉलीवुड राइटर्स ने अपनी डिमांड पूरी कराने के लिए कमल बंद कर दी थी और हड़ताल पर चले गए। इस हड़ताल की वजह से पूरा हॉलीवुड ठप पड़ गया था और इस दौरान करोड़ों का नुकसान भी उठाना पड़ा। हड़ताल पर जानें वाले राइटर्स की मांगें थी बेहतर वेतन, हिट शो बनाने के लिए बेहतर पुरस्कार, आर्टफिशियल इंटेलिजेंसी से प्रोटेक्शन। बता दें कि उन्होंने नेटफ्लिक्स और डिज्नी सहित अन्य ऑफिसस के बाहर महीनों तक धरना दिया और जुलाई के मध्य में हड़तालियों के साथ अभिनेताओं भी शामिल हो गए। इस हड़ताल को लेकर गिल्ड और एलायंस ऑफ मोशन पिक्चर एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स, जो स्टूडियो का प्रतिनिधित्व करता है, के बीच पांच दिनों तक बातचीत हुई, जो रविवार को खत्म हुई। मीटिंग के बाद गिल्ड ने कहा, "हम बड़े गर्व के साथ कह सकते हैं कि यह सौदा असाधारण है, मेंबर्स के प्रॉफिट और प्रोटेक्शन पर पूरा ध्यान दिया जाएगा।

हॉलीवुड हड़ताल पर क्यों है?

बता दें कि हॉलीवुड इंडस्ट्री में राइटर्स और एक्टर्स की हड़ताल नेटफ्लिक्स, अमेजन, डिज्नी, वार्नर ब्रदर्स, एनबीसी यूनिवर्सल, पैरामाउंट जैसी फिल्म प्रोडक्शन और स्ट्रीमिंग कंपनी से कम सैलरी और आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस (AI) के विवाद के बाद शुरू हुई थी। उनकी मांगे थी..

1. हॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों ने स्ट्रीमिंग टीवी वर्ल्ड में बेस पे और दूसरे वेतन मान को बढ़ाने की मांग की थी।

2. दूसरी मांग एआई के आने के बाद को लेकर थी कि उन्हें आश्वस्त किया जाए कि इससे उनकी नौकरी पर खतरा नहीं होगा।

3. तीसरी मांग डिजिटल नकल को लेकर थी। दरअसल, स्टूडियोज बैकग्राउंड परफॉर्मर्स को पूरे कार्यक्रम के लिए हायर नहीं करना चाहते। वे एक बार पैसे देकर पूरे प्रोजेक्ट के लिए राइट्स की रिप्लिका उपयोग करना चाहते हैं।

हड़ताल खत्म होने पर प्रियंका चोपड़ा ने जताई खुशी

प्रियंका चोपड़ा ने भी इंस्टाग्राम पर हड़ताल खत्म होने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा- वाह, ये दृढ़ता के साथ एकजुट खड़े होने का रिजल्ट है। लंबी बातचीत के बाद WGA और AMPTP एक अस्थाई करार पर पहुंचे। ये एक बेहतर कदम है जिससे 146 दिन की लंबी हड़ताल खत्म हुई। आपको बता दें कि प्रियंका की फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट इस हड़ताल की वजह से रूक गई थी। अब जल्द ही इसकी शूटिंग दोबारा शुरू हो सकेगी।

ये भी पढ़ें..

5 साल में सलमान खान ने खुद को लगाया करोड़ों का चूना, तरस रहे 1 HIT को

लकवा मारा तो एक्टिंग छोड़ी, अब यह हीरो है 3300 Cr की कंपनी का मालिक

रुबीना दिलाइक ने ऐसे दिखाया बेबी बंप कि लोग बोले- घटिया और बेशरम औरत

ऐसा क्या है परिणीति चोपड़ा के वेडिंग लहंगे में, जो 2500 घंटे में बना

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार