2026 में रिलीज होंगे ये 9 मूवी सीक्वल, 3 फिल्मों का तो आ रहा तीसरा पार्ट

Published : Dec 01, 2025, 10:00 AM IST

2025 की तरह 2026 में भी कई फिल्मों के सीक्वल रिलीज होंगे। इनमें कोई एक्शन थ्रिलर होगी तो कोई हॉरर कॉमेडी। लेकिन एक बात तय है कि इन फिल्मों का इरादा दर्शकों का मनोरंजन करना है। नज़र डालिए नए साल में आने वाली सीक्वल फिल्मों पर…

PREV
19
बॉर्डर 2 (वॉर ड्रामा)
  • रिलीज डेट : 23 जनवरी 2016
  • डायरेक्टर : अनुराग सिंह
  • स्टार कास्ट : सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा, मोना सिंह और मेधा राणा

फिल्म का पहला पार्ट 'बॉर्डर' 1997 में आया था, जो ब्लॉकबस्टर रहा था। पहले पार्ट का निर्देशन जे.पी. दत्ता ने किया था।

यह भी पढ़ें : Sanjay Dutt की वो 6 फ़िल्में, जो 2026 में होंगी रिलीज, 2 साउथ की, 3 में बनेंगे विलेन

29
मर्दानी 3 (क्राइम एक्शन थ्रिलर)
  • रिलीज डेट : 27 फ़रवरी 2026
  • डायरेक्टर : अभिराज मीनावाला
  • स्टार कास्ट : रानी मुखर्जी, जानकी बोडिवाला, तरुण गहलोत, एकलव्य तोमर

2014 में फिल्म का पहला पार्ट 'मर्दानी' नाम से आया, जिसके डायरेक्टर प्रदीप सरकार थे और यह सेमी हिट रहा था। डायरेक्टर गोपी पुथ्रण 2019 में फिल्म का दूसरा पार्ट लाए, जो हिट रहा।

39
गूडाचारी 2 (तेलुगु एक्शन थ्रिलर)
  • रिलीज डेट : 1 मई 2026
  • डायरेक्टर : विनय कुमार सिरिगिनीडी
  • स्टार कास्ट : इमरान हाशमी, अदिवी शेष, वामिका गब्बी, मधु शालिनी, प्रकाश राज, जीसू सेनगुप्ता

2018 में इस फिल्म का पहला पार्ट आया था, जिसे शशि किरण टिक्का ने डायरेक्ट किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

यह भी पढ़ें : Sunny Deol की वो 5 अपकमिंग फ़िल्में, जो 2026 में होंगी रिलीज, एक का बजट 900 करोड़

49
कॉकटेल 2 (रोमांटिक कॉमेडी)
  • रिलीज डेट : 11 जून 2026 (संभावित)
  • डायरेक्टर : होमी अदजानिया
  • स्टार कास्ट : रश्मिका मंदाना, कृति सेनन, संजय दत्त, अमिताभ बच्चन, शाहिद कपूर और शरद केलकर

2012 में इस फिल्म का पहला पार्ट 'कॉकटेल' आया, जो हिट रहा। इसे भी होमी अदजानिया ने ही डायरेक्ट किया था।

59
जेलर 2 (तमिल एक्शन थ्रिलर)
  • रिलीज डेट : 12 जून 2016
  • डायरेक्टर : नेल्सन दिलीपकुमार
  • स्टार कास्ट : रजनीकांत, एस.जे. सूर्या, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, मीमा, अन्ना राजन

2023 में नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में ही इस फिल्म का पहला पार्ट 'जेलर' रिलीज हुआ था, जो ब्लॉकबस्टर रहा था।

69
दृश्यम 3 (मिस्ट्री थ्रिलर)
  • रिलीज डेट : 2 अक्टूबर 2016 (संभावित)
  • डायरेक्टर : अभिषेक पाठक
  • स्टार कास्ट : अजय देवगन, तब्बू, अक्षय खन्ना, इशिता दत्ता, श्रिया सरन और श्रेयस तलपड़े

निशिकांत कामत निर्देशित 'दृश्यम' का पहला पार्ट 2015 में आया, जो सेमी हिट रहा। 2022 में फिल्म का दूसरा पार्ट 'दृश्यम 2' नाम से आया, जिसे अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया था और जो ब्लॉकबस्टर रहा था।

79
सलार पार्ट 2 : शौर्यंगा पर्व (तेलुगु एक्शन थ्रिलर)
  • रिलीज डेट : 2026 (संभावित, तारीख अभी तय नहीं)
  • डायरेक्टर : प्रशांत नील
  • स्टार कास्ट : प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू

फिल्म का पहला पार्ट 2023 में आया था, जिसे प्रशांत नील ने ही डायरेक्ट किया था। फिल्म हिट रही थी।

89
वेलकम टू दि जंगल (एडवेंचर कॉमेडी)
  • रिलीज डेट : 2026 (तारीख अभी तय नहीं)
  • डायरेक्टर : अहमद खान
  • स्टार कास्ट : अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडीज

2007 में इस फिल्म का पहला पार्ट 'वेलकम' नाम से आया, जो हिट रहा। इसे अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था। बज्मी ही 2015 में फिल्म का दूसरा पार्ट 'वेलकम बैक' लाए, जो सेमी हिट रहा था।

99
गो गोवा गॉन 2 (ज़ोम्बी एक्शन कॉमेडी)
  • रिलीज डेट : 2026 (तारीख अभी तय नहीं)
  • डायरेक्टर : राज एंड डीके
  • स्टार कास्ट : सैफ अली खान, कुणाल खेमू, वीर दास आनंद तिवारी और राधिका मदान

डायरेक्टर राज एंड डीके 2013 में इस फिल्म का पहला पार्ट 'गो गोवा गॉन' नाम से आया, जो फ्लॉप रहा था। लेकिन कल्ट फिल्मों में गिना जाता है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories