2026 में बॉक्स ऑफिस पर कई फ़िल्में एक-दूसरे से टकराएंगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी फिल्म आगे निकलती है और किस फिल्म को अपना अस्तित्व बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। नज़र डालिए 2026 के सबसे 6 बड़े क्लैशेस पर.…
लगभग 400-500 करोड़ के बजट में बनी 'द राजासाब' का निर्देशन मारुति दसारी ने किया है। प्रभास, संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल जैसे कलाकारों ने इस तेलुगु फिल्म में अहम् रोल निभाया है। वहीं 'जन नायगन' थलापति विजय की आखिरी फिल्म बताई जाती है। एच.विनोद निर्देशित इस तमिल फिल्म में पूजा हेगड़े और प्रकाश राज जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है। फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ रुपए बताया जाता है।
20 मार्च 2026 को इंद्र कुमार के निर्देशन वाली अजय देवगन, अरशद वारसी और रितेश देशमुख जैसे कलाकारों से सजी कॉमेडी फिल्म 'धमाल 4' भी आ रही है। दोनों फिल्मों का बजट लगभग 325 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। इससे एक दिन पहले 19 मार्च को यश स्टारर कन्नड़ फिल्म 'टॉक्सिक' रिलीज हो रही है, जिसमें उनके साथ नयनतारा, टोविनो थॉमस और कियारा आडवाणी जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। गीतू मोहनदास के निर्देशन वाली इस फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। सुनील देव के निर्देशन वाली तेलुगु-हिंदी फिल्म 'डकैत : अ लव स्टोरी' भी 19 मार्च को थिएटर्स में दस्तक दे रही है। अदिवी शेष, मृणाल ठाकुर और अनुराग कश्यप जैसे कलाकरों से सजी यह फिल्म दर्शकों की बकेट लिस्ट में शामिल है। लगभग 100 करोड़ के आसपास फिल्म का बजट माना जा रहा है।
बुची बाबू सना के निर्देशन वाली तेलुगु एक्शन फिल्म 'पेड्डी' का बजट लगभग 300 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म में राम चरण, जान्हवी कपूर और शिवा राजकुमार जैसे कलाकारों ने अहम् रोल निभाया है। वहीं 'द पैराडाइज' भी तेलुगु की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें नानी, सोनाली कुलकर्णी और राघव जुयाल जैसे कलाकार दिखाई देंगे। श्रीकांत ओढेला के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट कई रिपोर्ट्स में 150 करोड़ रुपए बताया गया है।
प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी 'भूत बंगला' में अक्षय कुमार, परेश रावल, वामिका गब्बी जैसे कलाकार दिखाई देंगे। फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपए के करीब आंका जा रहा है। फिल्म 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी। दूसरी ओर डायरेक्टर नितिन कक्कड़ रोमांटिक ड्रामा 'आवारापन 2' के साथ आ रहे हैं, जिसमें इमरान हाशमी, दिशा पाटनी और सलिल आचार्य जैसे कलाकार दिखाई देंगे। यह फिल्म 3 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी।
56
G2 (गूडाचारी 2) Vs राजा शिवाजी
रिलीज डेट : 1 मई 2026
अदिवी शेष, इमरान हाशमी और वामिका गब्बी स्टारर एक्शन थ्रिलर 'गूडाचारी 2' यानी G2 तेलुगु फिल्म है, जिसका निर्देशन विनय कुमार सिरिगिनीदी ने किया है। इसके साथ रितेश देशमुख के निर्देशन वाली 'राजा शिवाजी' रिलीज हो रही है। यह मराठी और हिंदी भाषा की हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन और महेश मांजरेकर जैसे कलाकार दिखाई देंगे।
66
लव एंड वॉर Vs फौजी
रिलीज डेट: 14 और 15 अगस्त 2026
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली रोमांटिक ड्रामा 'लव एंड वॉर' कथिततौर पर 14 अगस्त 2026 को रिलीज हो रही है, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल का लीड रोल होगा। इसके एक दिन बाद 15 अगस्त 2026 को प्रभास स्टारर तेलुगु पीरियड एक्शन ड्रामा 'फौजी' आ रही है, जिसे हनु राघवपुडी डायरेक्ट कर रहे हैं।