Zubeen Garg की आखिरी फिल्म ने रचा इतिहास, 4 दिन में ही मेकर्स को किया मालामाल

Published : Nov 04, 2025, 01:41 PM IST

Zubeen Garg Last Film Box office Collection: दिवंगत जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। अंतिम फिल्म Roi Roi Binale की रिलीज से 42 दिन पहले बदकिस्मती से जुबीन दुनिया को अलविदा कह गए। जानिए Roi Roi Binale का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन...

PREV
16
कब रिलीज हुई जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म

जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म Roi Roi Binale 31 अक्टूबर को रिलीज हुई। यह असमी फिल्म है, जिसकी कहानी जुबीन ने लिखी और वे ही इसमें लीड हीरो भी हैं। यहां तक कि निर्माताओं में भी उनका नाम शामिल है। लेकिन इसकी रिलीज से पहले ही वे दुनिया को अलविदा कह गए।

यह भी पढ़ें : 2026 में आ रहीं साउथ की ये 10 धांसू पैन इंडिया फ़िल्में, एक बड़ा क्लैश, 2 एक्टर की 2-2 मूवी

26
बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म कर रही Roi Roi Binale?

ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com के मुताबिक़, Roi Roi Binale ने पहले दिन 1.85 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 2 करोड़ और तीसरे दिन 2.28 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। चौथे दिन यानी रिलीज के बाद पहले सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट जरूर आई, लेकिन इसने सम्मानजनक 1.62 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

36
Roi Roi Binale का चार दिन का कलेक्शन कितना हुआ?

चार दिन Roi Roi Binale बिनाले भारत में 7.75 करोड़ रुपए की कुल कमाई की। इसके साथ यह है फिल्म असमी भाषा की छठी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में यह टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : 2026 में रिलीज होंगी बड़े बजट की ये 10 फ़िल्में, 2 की लागत 'कांतारा' की कुल कमाई से भी ज्यादा

46
असमी भाषा की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में
  1. बिदुरभाई ( Bidurbhai): 15.75 करोड़ रुपए
  2. भाइमोन दा (Bhaimon Da): 14.31 करोड़ रुपए
  3. श्री रघुपति (Sri Raghupati): 13.81 करोड़ रुपए
  4. रूद्र (Rudra): 10.56 करोड़ रुपए
  5. रत्नाकर (Ratnakar): 10 करोड़ रुपए
  6. रोई रोई बिनाले (Roi Roi Binale): 7.75 करोड़ रुपए (4 दिन में)
  7. कंचनजंघा (Kanchanjangha): 7 करोड़ रुपए
  8. डॉ. बेजबरुआ (Dr. Bezbaruah 2): 7 करोड़ रुपए
  9. मिशन चाइना (Mission China): 6 करोड़ रुपए
  10. सिकार (Sikaar): 5 करोड़ रुपए
56
बजट निकाल प्रॉफिट में पहुंची Roi Roi Binale

Roi Roi Binale ने बॉक्स ऑफिस पर बजट रिकवर कर लिया है और अब यह मुनाफे में चल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का निर्माण लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत में हुआ है। फिल्म की भारत में कमाई 7.75 करोड़ रुपए हुआ। इस हिसाब से देखें तो फिल्म का प्रॉफिट 2.75 करोड़ रुपए हो गया है, जो लागत का 55 फीसदी है।

66
Zubeen Garg का निधन कब और कैसे हुआ?

असमी म्यूजिशियन, सिंगर, कंपोजर, सॉन्गराइटर, इंस्ट्रुमेंटलिस्ट, एक्टर, डायरेक्टर, कवि और फिल्ममेकर जुबीन गर्ग का निधन 19 सितम्बर 2025 को हुआ। वे 52 साल के थे। बताया जाता है कि वे सिंगापूर में स्कूबा डाइविंग कर रहे थे। उसी समय डूबने से उनकी मौत हो गई।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories