January 2026 में रिलीज होंगी ये 8 धांसू फ़िल्में, 5 के बीच होगा महाक्लैश!

Published : Dec 26, 2025, 07:50 AM IST

2026 में पहले महीने से ही बॉक्स ऑफिस पर मूवीज की भरमार देखने को मिलेगी। वैसे तो कई फ़िल्में जनवरी 2026 में रिलीज होंगी। फिर भी कुछ ऐसी हैं, जो धमाकेदार हो सकती हैं। नज़र डालिए ऐसी ही 8 धांसू फिल्मों पर, जो 1 जनवरी से 31 जनवरी के बीच रिलीज होंगी.…

PREV
15
1. इक्कीस (Ikkis)

रिलीज डेट : 1 जनवरी 2026

जॉनर : हिस्टोरिकल बायोग्राफिकल वॉर ड्रामा

स्टार कास्ट : धर्मेंद्र, अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत और दीपक डोबरियाल

डायरेक्टर : श्रीराम राघवन

भाषा : हिंदी

25
2. द राजा साब (The Raja Saab)

रिलीज डेट : 9 जनवरी 2026

जॉनर : रोमांटिक हॉरर कॉमेडी

स्टार कास्ट : प्रभास, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार, संजय दत्त और बोमन ईरानी

डायरेक्टर : मारुति दासारी

भाषा : तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम

यह भी पढ़ें : Dhurandhar अब बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म, 21 दिन में तोड़ डाला शाहरुख़ खान की 'जवान' का रिकॉर्ड!

3.जन नायगन (Jana Nayagan)

रिलीज डेट : 9 जनवरी 2026

जॉनर : पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा

स्टार कास्ट : थलापति विजय, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, ममिता बीजू, प्रकाश राज, गौतम मेनन, प्रियामणि

डायरेक्टर : एच. विनोद

भाषा : तमिल, हिंदी, तेलुगु

35
4.पराशक्ति (Parasakthi)

रिलीज डेट : 10 जनवरी 2026

जॉनर : पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा

स्टार कास्ट : शिवकार्तिकेयन, श्रीलीला, जयम रवि, अथर्व मुरली

डायरेक्टर : सुधा कोंगरा प्रसाद

भाषा : तमिल, तेलुगु

45
5.भारत महासयुलाकु विग्न्यापति (Bhartha Mahasayulaku Wignyapthi)

रिलीज डेट : 12 जनवरी 2026

जॉनर : फैमिली रोमांटिक कॉमेडी

स्टार कास्ट : रवि तेजा, आशिका रंगनाथन, डिंपल हयाती, सुनील, वेनेला किशोर और सत्या

डायरेक्टर : किशोर तिरुमला

भाषा : तेलुगु

यह भी पढ़ें : 2025 में असली धुरंधर निकलीं ये 10 फ़िल्में, नं. 1 वाली ने दिया 18704% का मुनाफ़ा

6.मन शंकरा वारा प्रसाद गारू (Mana Shankara Vara Prasad Garu)

रिलीज डेट : 12 जनवरी 2026

जॉनर : एक्शन ड्रामा

स्टार कास्ट : चिरंजीवी, नयनतारा, दग्गुबती वेंकटेश, कैथरीन ट्रेसा

डायरेक्टर : अनिल रविपुड़ी

भाषा : तेलुगु

55
7.बॉर्डर 2 (Border 2)

रिलीज डेट : 23 जनवरी 2026

जॉनर : हिस्टोरिकल वॉर ड्रामा

स्टार कास्ट : सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, सोनम बाजवा, मोना सिंह और आन्या सिंह

डायरेक्टर : अनुराग सिंह

भाषा : हिंदी

8.हॉन्टेड 3D: घोस्ट्स ऑफ़ द पास्ट (Haunted 3D: Ghosts of the Past)

रिलीज डेट : 30 जनवरी 2026

जॉनर : हॉरर सस्पेंस थ्रिलर

स्टार कास्ट : महाक्षय चक्रवर्ती और चेतना पांडे

डायरेक्टर : विक्रम भट्ट

भाषा : हिंदी

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories