उर्फी जावेद ने पजल गेम ड्रेस में दिखाया सेक्सी लुक, 10 तस्वीरों में देखें बोल्ड अंदाज़

एंटरटेनमेंट डेस्क । उर्फी जावेद  अपनी अजीबोरीब ड्रेस की वजह से सोशल मीडिया सेंसशन बन चुकी हैं। इस बार उन्होंने पजल गेम जैसी ड्रेस में अपने हुस्न का जलवा दिखाया है । उनके आउटफिट को देखकर यूजर्स ने उनसे बच्चों के गेम को बख्शने की अपील की है।

Rupesh Sahu | Published : Apr 6, 2023 4:48 PM IST
110

उर्फी जावेद ने पजल गेम ड्रेस में एक बार फिर अपना सेक्सी लुक दिखाया है । 

210

उर्फी ने वॉयलेट कट  ड्रेस में अपनी कातिलाना अदाएं दिखाई हैं। जिसपर फैंस फिदा हो गए हैं । वहीं कुछ लोगों ने उनकी इस पजल ड्रेस को देखकर बच्चों को बख्शने की अपील की है।

310

एक्ट्रेस ने इस ड्रेस में भी अपना हॉट अवतार दिखाया है । जिस पर फैंस ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। ज्यादातर लोगोंं ने उन्हें सेक्सी बताया है। 

410

उर्फी जावेद पर्पल मिनी ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी। इस पर उनकी अदाओं ने इंटरनेट की महफिल लूट ली है। 

510

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने अपनी इस ड्रेस में परफेक्ट फिगर फ्लान्ट किया । उर्फी इसमें  स्टनिंग नज़र आ रही हैं। 

610

उर्फी की इस ड्रेस में भी ड्रामेटिक अंदाज़ देखा गया । कट ड्रेस में एक्ट्रेस ने अपना शफ्फाक बदन भी दिखाया है ।

710

उर्फी ने मिनी आउटफिट में कट-आउट लगाए गए थे, जिसे कट-दाना से डेकोरेट किया गया था।

810

उर्फी जावेद के टॉप को नूडल स्ट्रेप से संभाला गया था। बीच के हिस्से को ट्रांसपेरेंट स्ट्रिप से अटैच किया गया था।

910

उर्फी जावेद ने इस ड्रेस के साथ यलो कलर की स्ट्रेपी चंकी हील्स पहनी थी। एक्ट्रेस ने इसके साथ मैचिंग कलर के ईयर रिंग्स कैरी किए थे।

1010

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने अपने बालों को खास तरीके से बांधा था। बालों की लटों ने उनके लुक को गॉर्जिअस बना रहा था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos