
उर्फी जावेद का नाम सुनते ही ज़ेहन में अजीबोगरीब कपड़े पहनने वाली एक्ट्रेस की तस्वीर आती है. कभी बिना कपड़ों के, तो कभी जो भी चीज़ हाथ लगती है, उससे अपने शरीर के अंगों को ढककर पोज़ देती नज़र आती हैं. आए दिन कपड़ों की वजह से ट्रोल होना उर्फी को बहुत पसंद है. इसी वजह से मुंबई के रेस्टोरेंट में उन्हें एंट्री नहीं मिली, कोई उन्हें घर किराए पर नहीं दे रहा है, जैसी शिकायतें करती रहती हैं, लेकिन उनके अजीबोगरीब कपड़े पहनने का सिलसिला जारी है. कुछ दिन पहले ही 'मेरा फ्लैट चेस्ट है' लिखा हुआ डिजिटल बोर्ड लगाकर घूमने वाली उर्फी ने आखिरकार अपने सीने पर कपड़ा रखकर हंगामा मचा दिया था. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें कपड़ा उनके शरीर पर लहराता हुआ दिख रहा था.
अब मशरूम जैसी अजीबोगरीब ड्रेस पहनकर आईं उर्फी को स्टेज पर लाने के लिए पांच-छह लोग मदद करते दिखे. जब उनसे इस स्टाइल के बारे में पूछा गया, तो उर्फी ने कहा कि ये उर्फी स्टाइल है. इस ड्रेस का थीम पूछने पर भी उन्होंने उर्फी ही बताया. फिर उन्होंने इस अजीबोगरीब ड्रेस को स्टेज पर एक-एक करके उतार दिया. अंदर के कपड़ों में पोज़ देकर वो वहां से चली गईं. इस पर तरह-तरह के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. उर्फी की इस ड्रेस के लिए कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. वो कह रहे हैं कि उर्फी का कोई मुकाबला नहीं.
कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने खूब हंगामा मचाया था, पिछले तीन सालों से किसी के साथ सेक्स नहीं किया है. किसी पुरुष को किस भी नहीं किया है. किसी के साथ रोमांटिक बातें भी नहीं की हैं, ऐसा उन्होंने सार्वजनिक रूप से बिना किसी झिझक के बताया था. अब एक 15 साल के लड़के ने एक्ट्रेस से सीधे यही सवाल पूछ लिया! इस बारे में एक्ट्रेस ने खुद बताया कि एक लड़के द्वारा ऐसा सवाल पूछे जाने पर उन्हें झटका लगा. मेरी मां और बहनों के सामने सार्वजनिक रूप से लड़के ने ऐसा सवाल पूछा, इस पर एक्ट्रेस हैरान हैं. इस बारे में एक्ट्रेस के लिखते ही पक्ष-विपक्ष में बहस शुरू हो गई है.
मेरे परिवार के साथ जाते समय सबके सामने लड़के ने ऐसा सवाल पूछा, ऐसा कहकर एक्ट्रेस ने चौंकाने वाला बयान दिया था. ऐसे बयानों के बाद भी क्या वो अजीबोगरीब कपड़े पहनना छोड़ेंगी, ऐसा कई लोगों ने सवाल किया था. उनका तर्क है कि इसमें लड़के की कोई गलती नहीं है. इसका कारण खुद एक्ट्रेस को सोचना होगा. अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करने से पहले सोचें, सार्वजनिक रूप से बेइज्जती होने पर आपको कुछ नहीं होगा, ये बात सही है, लेकिन सभ्य महिलाओं को भी ऐसी शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसा कई लोग कह रहे हैं.