उर्फी जावेद ने पहनी च्युंइगम से बनी ड्रेस, ट्रोलर्स ने कहा- अब उतरेगी कैसे, देखें 7 Pics

Published : May 08, 2023, 10:49 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । उर्फी जावेद अपने फैशन ऑप्शन के साथ अपने फैंस को चौंकाने का कोई मौका नहीं छोड़ती। वह अक्सर अजीबोगरीब आउटफिट के लिए कुछ ऐसा चुनती हैं, जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया जाता है। इस बार उन्होंने बबलगम से बनी ड्रेस पहनकर सरप्राइज किया है।  

PREV
17
उर्फी जावेद ने पहनी च्युंइगम से बनी ड्रेस

इस बार एक्ट्रेस ने बबलगम से बना टॉप पहना है। उरोफी जावेद ( Uorfi Javed ) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने टॉप की तस्वीरें शेयर की हैं।

27
बबलगम चबाती दिखीं एक्ट्रेस

एक क्लिक में, वह सोफे पर लेटी हुई अपने टॉप और टोन्ड एब्स को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने पोस्ट को कैप्शन दिया, "द बबलगम टॉप, मेड फ्रॉम च्यूइंग गम"

37
यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल

कुछ नेटिज़न्स ने इस पिक को देखकर उर्फी को जमकर ट्रोल किया है। हालांकि, कुछ ने उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ भी की है। एक यूजर ने लिखा, "इतने च्युइंग गम चबाए किसने होंगे...अकेले उर्फी ने या पूरी टीम ने"।

47
फैंस ने एक्ट्रेस से किए सवाल

एक अन्य यूजर ने लिखा, "अगली बार पान या गुटका ड्रेस", जबकि दूसरे ने लिखा, "ये कुछ भी कर सकती है। वहीं एक यूजर ने कमेंट किया, "बस यही बाकी था।"

57
ज़ीनत अमान के साथ इवेंट का बनी हिस्सा

उर्फी हाल ही में डिजाइनर अमित अग्रवाल के स्टोर ओपनिंग पर पहुंची थीं, यहां उन्हें दिग्गज एक्ट्रेस ज़ीनत अमान के साथ क्लिक करने का मौका मिला ।

67
जीनत अमान के साथ एक्साइटेड दिखीं उर्फी

सीनियर एक्ट्रेस जीनत अमान ब्लैक साइनिंग ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं  उर्फी जावेद इस मौके पर बेहद एक्साइटेड दिखाई दी।  

77
तितली आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखी उर्फी जावेद

इस दौरान उर्फी एक डिजाइनर ड्रेस पहनी थी, जिसमें एक तितली की लाइफ सर्किल को दर्शाया गया था।

ये भी पढ़ें-

The Kerala Story पश्चिम बंगाल में बैन, ममता बनर्जी ने 'बंगाल फाइल' बनाए जाने की जताई आशंका

Recommended Stories