शिल्पा शेट्टी इनके साथ हुई रोमांटिक और बताया अपना वेलेंटाइन, लोगों ने लिए मजे, पूछ रहे ऐसे-ऐसे सवाल

Published : Feb 14, 2023, 11:12 AM IST
valentine day 2023 shipla shetty share romantic clip with husband raj kundra fans ask where is mask KPJ

सार

आज यानी 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे दुनियाभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर आम और खास के लिए ये दि काफी मायने रखता है। इसी बीच कुछ मिनट पहले शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर की है, जिसमें वो पति राज कुंद्रा के साथ रोमंटिक दिख रही है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. वेलेंटाइन डे देश-दुनिया में पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है। आमजन ही नहीं इस दिन को सेलिब्रिटीज भी मनाना नहीं भूलते हैं। इसी बीच प्यार के दिन के मौके पर शिल्पा शेट्टी (Shipla Shetty) ने कुछ मिनट पहले अपने इंस्टाग्राम पर पति राज कुंद्रा के साथ एक रील शेयर की है, जिसमें कपल बेहद रोमांटिक नजर आ रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे है। शिल्पा पति की बाहों में बेहद खुश दिख रही है। उन्होंने रील शेयर कर लिखा- माय वेलेंटाइन..#gratitude #love #soulmate, साथ में दिल वाला इमोजी भी शेयर किया है। उनकी पोस्ट पर सेलेब्स के साथ फैन्स भी कमेंट्स कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ शिल्पा के पति के मजे भी ले रहे है और सवाल पूछ रहे हैं।

 

 

फैन्स शिल्पा शेट्टी से पूछ रहे ऐसे सवाल

शिल्पा शेट्टी द्वारा पति राज कुंद्रा के साथ शेयर की गई रील पर लोग मजेदार सवाल पूछ रहे है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- अरे ये मास्क वाले आदमी का खुलासा हो गया। एक शिल्पा को सलाह देते हुए लिखा- मैम मास्क यहां भी लगना चाहिए आपको राज सर को.....नजर फोटोज के कारण भी लगती है। एक ने पूछा- मास्क कहां है। एक ने मजे लेते हुए लिखा- अरे मास्क पहनना छोड़ दिया क्या। एक ने नाराजगी जताते हुए लिखा- नो वैलेंटाइन डे... हमारे लिए काला दिन..पुलवामा आतंकी हमले की बरसी 14 फरवरी 2019, RIP.. जय जवान, जय किसान। एक शख्स ने लिखा- राज कुंद्रा गंदा आदमी है। वहीं, कुछ ने दोनों को परफैक्ट कपल, ब्यूटीफुल, अमेजिंग कहा। कुछ ने हैप्पी वेलेंटाइन डे कहकर विश किया।

13 साल पहले की थी राज-शिल्पा ने शादी

आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने 13 साल पहले यानी नवंबर 2009 को शादी की थी। कपल की शादी काफी ग्रैंड लेवल पर हुई थी। उनकी शादी की फोटोज आज भी सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है। कहा जाता है कि राज ने शिल्पा को सगाई में 3 करोड़ की हीरे की अंगूठी पहनाई थी। वहीं, शादी में शिल्पा ने 50 लाख की साड़ी पहनी थी। कपल अब दो बच्चों विआन और समीषा के पेरेंट्स हैं। शिल्पा फिल्मों में तो ज्यादा नजर नहीं आती है, लेकिन लाइमलाइट में बनीं रहती है। वे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है।

 

ये भी पढ़ें..

नियोन ब्रालेट- शॉर्ट्स में दिखी सारा अली खान, मिस्ट्री मैन को देख लोग शुभम गिल को लेकर पूछ रहे सवाल

पत्नी नताशा से दोबारा शादी कर रहे हार्दिक पंड्या, जानें हल्दी-मेहंदी-वेडिंग से जुड़ी सभी डिटेल, PHOTOS

6 जोड़ियां, जिनकी मोहब्बत के किस्से खूब हुए मशहूर पर अधूरा रहा प्यार, 1 ने मरते दम तक नहीं की शादी

कोई बोला नशेड़ी, किसी ने कहा प्लास्टिक की दुकान, अजय देवगन की बेटी को नशे में देख लोग ने किया टारगेट

PREV

Recommended Stories

2025 की 6 सबसे महंगी फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर रहीं डिजास्टर, लगाया 1100 करोड़+ का घाटा
Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज