कियारा-सिड के रिसेप्शन में आलिया-नीतू के बीच बॉन्डिंग देख कन्फ्यूज लोग, पूछ रहे अजीब सवाल

Published : Feb 13, 2023, 02:40 PM IST
sidharth malhotra kiara advani reception alia bhatt neetu kapoor bonding confuse everyone here is why KPJ

सार

रविवार रात कियारा अडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा का रिसेप्शन हुआ। इसमें कई फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की। वहीं, इस मौके पर सास-बहू यानी नीतू कपूर और आलिया भट्ट के बीच बॉन्डिंग देख कई लोगों को हैरानी हुई। दोनों ऐसे मिली जैसे बरसों से नहीं मिली हो।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) का दूसरा वेडिंग रिसेप्शन रविवार रात मुंबई में ऑर्गेनाइज किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड से जुड़े करीब-करीब सभी सेलेब्स पहुंचे। इस मौके पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और उनकी सासू मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) भी स्पॉट हुई। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है दोनों एक-दूसरे को देखकर ऐसे मिल रही हैं, जैसे बरसों बाद मिली हो। दोनों का वीडियो देखकर लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं और अजीबो-गरीब सवाल कर रहे हैं। आपको बता दें कि आलिया पार्टी में पति रणबीर कपूर के बिना ही पहुंची थी। इस मौके पर उन्होंने गोल्डन कलर की शिमरी साड़ी पहनी थी। खुले बाल और न्यूड मेकअप में आलिया खूबसूरत दिख रही थी। वहीं नीतू मल्टी कलर का प्रिंटेड सूट में नजर आईं।

सुर्खियों में सास-बहू का अनोखा मिला

आलिया भट्ट और नीतू कपूर को एक-दूसरे से गले मिलते और किस करता देख लोग सवाल उठा रहे है। एक ने पूछा- अरे घर पर नहीं मिलती हो क्याा। एक अन्य ने कहा- ऐसे मिल रही है जैसे सालों से मिली ही नहीं। इसी तरह अन्य ने भी सवाल किए। एक बोला- आलिया को देखकर ऐसा लगा जैसे किसी शादी में कोई खास रिश्तेदार मिल गया हो। एक ने तंज मारते हुए लिखा- इनका बढ़िया है वापस में भी रिश्तेदारों की तरह मिलते हैं, सबका अपना-अपना, अलग-अलग घर..अलग-अलग लाइफ...वाह। एक ने पूछा- रोज नहीं मिलती हो क्या। एक बोला- हां, घर पर नहीं मिलती, यहीं मिल लो कैमरे के सामने। एक बोला- लगता है बहुत दिनो बाद मिली हैं दोनों। एक अन्य बोला- सास बहू ऐसे ही मिलती हैं बहार सोशल गैदरिंग्स में। एक ने पूछा- आखिर ये दोनों एक ही घर में क्यों नहीं रहती है। कईयों ने आलिया-नीतू की तारीफ भी को तो कुछ ने दोनों का प्यार देखकर मां-बेटी की जोड़ी तक कहा। कुछ फैन्स ने रणबीर कपूर को लेकर भी सवाल किए।

ये सेलेब्स पहुंचे थे किराया-सिड के रिसेप्शन में

आपको बता दें कि सिड-कियारा के रिसेप्शन में अजय देवगन, काजोल, अभिषेक बच्चन, गौरी खान, अनन्या पांडे, मीरा राजपूत, अपूर्व मेहता, करन जौहर, मनीष मल्होत्रा, भूमि पेडनेकर, करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी, भावना पांडे, महीप कपूर, दिशा पाटनी, विक्की कौशल, डब्बू रतनानी, विद्या बालन, आदित्य रॉय कपूर, रकुल प्रीत सिंह सहित कई सेलेब्स पहुंचे।

 

ये भी पढ़ें..

ना अक्षय-आमिर ना सलमान-शाहरुख, जानें सिड-कियारा के रिसेप्शन में क्यों नहीं दिखे बॉलीवुड के दिग्गज

ससुर संग दिखी कियारा अडवाणी की खास बॉन्डिंग, पापा को संभालते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा, 6 PHOTOS

 

 

PREV

Recommended Stories

2025 की 6 सबसे महंगी फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर रहीं डिजास्टर, लगाया 1100 करोड़+ का घाटा
Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज