सिद्धार्थ-कियारा की शादी पर राखी सावंत का रिएक्शन वायरल, बोलीं- मुझे बहुत गंदा फील हो रहा है

7 फ़रवरी को कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी हुई। यही वो दिन था, जब राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया। अब राखी ने सिद्धार्थ और कियारा की शादी पर ऐसा रिएक्शन दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपने पति आदिल दुर्रानी (Adil Durrani) के साथ बिगड़े रिश्ते की वजह से चर्चा में हैं। राखी की शिकायत के बाद आदिल को जेल में बंद कर दिया गया है तो वहीं राखी उनसे तलाक लेने की तैयारी भी कर रही हैं। इस बीच 44 साल की एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी पर रिएक्शन दिया है। उनकी मानें तो वे अब कोई भी शादी देखती हैं तो उन्हें घिन आती है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Latest Videos

राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रही हैं कि अपने आसपास लव बर्ड्स को देखकर उन्हें दुख होता है। उनके मुताबिक़, जब वे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जैसे नए नवेले शादीशुदा कपल को देखती हैं तो अपने पति आदिल दुर्रानी से हुई फाइट को देखकर भावुक हो जाती हैं। राखी ने यह भी कहा कि शादी को लेकर उनके मन में बुरे ख्याल आने लगे हैं।

मुझे बहुत गंदा महसूस हो रहा है : राखी

वीडियो में राखी कह रही हैं, "मुझे इतना दुख महसूस हो रहा है कि कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी हुई। उनकी अच्छी खबर फैलनी चाहिए दुनिया में। इतना पवित्र रिश्हता है शादी और मेरी इतनी गंदी खबर फ़ैल रही है।" राखी ने आगे कहा, "मुझे बहुत गंदा फील हो रहा है। किसी भी शादी को देखती हूं ना तो मुझे घिन आती है। किसी भी लव बर्ड्स को देखती हूं तो मैं रो पड़ती हूं। 14 फ़रवरी आ रही है और मेरा दिल रो रहा है।"

इंटरनेट यूजर्स ने किया राखी को ट्रोल

राखी का वीडियो देखने के बाद कुछ इंटरनेट यूजर्स उनके प्रति सहानुभूति जता रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "मीडिया को 24 घंटे सामने बैठाकर ही रखती हो क्या? सही बोलता है आदिल कि तुम दुनिया के लिए जोकर हो बस। सब हंसते हैं तुम पर। समझो और नौटंकी बंद करो अब।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "दीदी कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देगी मीडिया अटेंशन गेन करने के लिए। जो अपनी खुद की मां की मौत पर रोके ड्रामा कर सकती है वो आगे जाके क्या-क्या करेगी? कोई आश्चर्य नहीं, वह ड्रामा क्वीन है।" एक यूजर ने लिखा है, "ये बंदी अब सिद्धार्थ और कियारा के रिलेशनशिप को नजर लगाएगी।"

 

 

14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं आदिल

पिछले महीने राखी ने खुलासा किया था कि वे बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से शादी कर चुकी हैं। उनके मुताबिक़, उनकी शादी 2 जुलाई 2022 को हुई थी। राखी ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीर भी शेयर की थी। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से उनका दावा है कि आदिल ने उन्हें धोखा दिया है। राखी ने आदिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और पैसों की हेरा-फेरी का आरोप लगाया है। राखी ने यह दावा भी किया है कि जिस दिन उनकी मां की मौत हुई, उस दिन आदिल ने उन्हें पीटा था। राखी की शिकायत के बाद 7 फ़रवरी को आदिल को मुंबई पुलिस ने अरेस्ट किया। अंधेरी कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

और पढ़ें…

किस्सा : जब प्राण के पास नहीं था कोई काम, घर चलाने के लिए बेचनी पड़ी थी पत्नी की ज्वैलरी

ना मांग में सिंदूर, ना गले में मंगलसूत्र, शादी के बाद कियारा आडवाणी को ऐसा देखा तो भड़क उठे लोग

प्यार किसी से और शादी किसी और से, कुछ ऐसी है इन 9 बॉलीवुड एक्ट्रेस की कहानी

PHOTOS: ग्रैंड वेडिंग में अक्षय कुमार-मोहनलाल के डांस ने जमाया रंग, साउथ-बॉलीवुड स्टार्स का लगा मेला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit