Steven Spielberg बन गए एसएस राजामौली के फैन, The Fabelmans की रिलीज़ पर की RRR की तारीफ

Published : Feb 10, 2023, 09:07 PM IST
STEVEN SPIELBERG, RRR,SS Rajamouli

सार

राजामौली ने हाल ही में हॉलीवुड फिल्म मेकर के साथ इंटरव्यु लिया, इस दौरान स्पीलबर्ग ने आरआरआर की तारीफ की और इसे 'विजुअल डिलाइट' कहा था

एंटरटेनमेंट डेस्क, Steven Spielberg turns SS Rajamouli fan praises RRR  : एसएस राजामौली ( SS Rajamouli ) अपनी फिल्म के जरिए पूरी दुनिया में धाक जमा चुके हैं। उनकी RRR ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन सफलता हासिल की है। इस मूवी को भारत सहित पूरी दुनिया में पसंद किया गया है । वहीं इस मूवी के फैंस लिस्ट में जुरासिक पार्क जैसी फिल्मों के डायरेक्टर स्टीवन स्पीलवर्ग भी शामिल हो गए हैं। इससे पहले राजामौली ने स्पीलवर्ग से मुलाकात की थी, दोनों इस मुलाकात को बेहतरीन बताया था।

स्पीलबर्ग की फिल्म फैबेलमैन हुई भारत में रिलीज़ 

वहीं राजामौली ने हाल ही में हॉलीवुड फिल्म मेकर के साथ इंटरव्यु लिया, इस दौरान स्पीलबर्ग ने आरआरआर की तारीफ की और इसे 'विजुअल डिलाइट' कहा था । स्पीलवर्ग की फिल्म फैबेलमैन्स शुक्रवार 10 फरवरी को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई।

स्टीवन स्पीलबर्ग ने आरआरआर की तारीफ

एसएस राजामौली ( SS Rajamouli ) ने फैबेलमैन ( Fabelmans) के बारे में स्टीवन स्पीलबर्ग ( STEVEN SPIELBERG ) का इंटरव्यु लिया। वहीं हॉलीवुड के इस टॉप डायरेक्टर ने राजामौली की फिल्म की तारीफ करते हुए बातचीत शुरू की। उन्होंने कहा कि वह आखिरकार इस मूवी को देखने में कामयाब रहे। स्पीलबर्ग ने आरआरआर को 'आई कैंडी' बताया और टॉलीवुड डायरेक्टर के विजन की जमकर तारीफ की है।

क्लाइमेक्स ने जीत लिया स्पीलवर्ग का दिल

स्टीवन स्पीलवर्ग "मैंने सोचा था कि आपकी फिल्म अमेजिंग होगी। जब हम मिले थे तब मैंने इसे नहीं देखा था। मैंने इसे लास्ट वीक में देखा, वाकई में ये वंडरपुल एक्सपीरिएंस था। मैं अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर सका। मेरे लिए, यह आई कैंडी की तरह था । मुझे यह देखकर खुशी हुई कि आपने एलिसन डूडी की कहानी का बेहतरीन तरीके से दी एंड किया ।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट
Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?