Steven Spielberg बन गए एसएस राजामौली के फैन, The Fabelmans की रिलीज़ पर की RRR की तारीफ

राजामौली ने हाल ही में हॉलीवुड फिल्म मेकर के साथ इंटरव्यु लिया, इस दौरान स्पीलबर्ग ने आरआरआर की तारीफ की और इसे 'विजुअल डिलाइट' कहा था

एंटरटेनमेंट डेस्क, Steven Spielberg turns SS Rajamouli fan praises RRR  : एसएस राजामौली ( SS Rajamouli ) अपनी फिल्म के जरिए पूरी दुनिया में धाक जमा चुके हैं। उनकी RRR ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन सफलता हासिल की है। इस मूवी को भारत सहित पूरी दुनिया में पसंद किया गया है । वहीं इस मूवी के फैंस लिस्ट में जुरासिक पार्क जैसी फिल्मों के डायरेक्टर स्टीवन स्पीलवर्ग भी शामिल हो गए हैं। इससे पहले राजामौली ने स्पीलवर्ग से मुलाकात की थी, दोनों इस मुलाकात को बेहतरीन बताया था।

स्पीलबर्ग की फिल्म फैबेलमैन हुई भारत में रिलीज़ 

Latest Videos

वहीं राजामौली ने हाल ही में हॉलीवुड फिल्म मेकर के साथ इंटरव्यु लिया, इस दौरान स्पीलबर्ग ने आरआरआर की तारीफ की और इसे 'विजुअल डिलाइट' कहा था । स्पीलवर्ग की फिल्म फैबेलमैन्स शुक्रवार 10 फरवरी को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई।

स्टीवन स्पीलबर्ग ने आरआरआर की तारीफ

एसएस राजामौली ( SS Rajamouli ) ने फैबेलमैन ( Fabelmans) के बारे में स्टीवन स्पीलबर्ग ( STEVEN SPIELBERG ) का इंटरव्यु लिया। वहीं हॉलीवुड के इस टॉप डायरेक्टर ने राजामौली की फिल्म की तारीफ करते हुए बातचीत शुरू की। उन्होंने कहा कि वह आखिरकार इस मूवी को देखने में कामयाब रहे। स्पीलबर्ग ने आरआरआर को 'आई कैंडी' बताया और टॉलीवुड डायरेक्टर के विजन की जमकर तारीफ की है।

क्लाइमेक्स ने जीत लिया स्पीलवर्ग का दिल

स्टीवन स्पीलवर्ग "मैंने सोचा था कि आपकी फिल्म अमेजिंग होगी। जब हम मिले थे तब मैंने इसे नहीं देखा था। मैंने इसे लास्ट वीक में देखा, वाकई में ये वंडरपुल एक्सपीरिएंस था। मैं अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर सका। मेरे लिए, यह आई कैंडी की तरह था । मुझे यह देखकर खुशी हुई कि आपने एलिसन डूडी की कहानी का बेहतरीन तरीके से दी एंड किया ।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा